
SBI में अब नहीं लगेगा मिनिमम बैलेंस चार्ज, बस करना होगा एक आवेदन
सागर. अगर आपका बचत खाता एसबीआई की शाखा में है और बार-बार मिनिमम बैलेंस हो जाने के कारण आपको मिनिमम बैलेंस चार्ज अदा करना पड़ रहा है। तो अब अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आपको बस एक आवेदन बैंक पहुंचकर करना है। इसके बाद आपके अकाउंट में राशि शून्य भी हो जाएगी तो भी आपको किसी प्रकार का चार्ज अदा नहीं करना होगा। एसबीआई ने यह सुविधा अपने उन ग्राहकों के लिए दी है, जो लगातार मिनिमम बैलेंस में से भी बिड्रा करते आ रहे थे और अकाउंट में अधिक राशि जमा करने में सक्षम नहीं है। हालांकि, एसबीआई की तरफ से हाल में हुए एक ट्वीट ने जरूर मिनिमम बैलेंस चार्ज को लेकर नई चर्चाएं शुरू कर दी हैं।
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से कहा है कि उसने बचत खातों के मिनिमम बैलेंस में 70 प्रतिशत की कटौती की है। बैंक ने दावा किया है कि उसके तरफ से वसूला जाने वाला मिनिमम बैलेंस चार्ज काफी कम है। इसके साथ ही बैंक ने यह भी बताया है कि उसके 42.5 करोड़ बचत खातों में से 42 प्रतिशत खाते वो हैं, जिन पर मिनिमम बैलेंस नहीं लगता। बता दें कि इसी साल अप्रैल से बैंक ने एवरेज मंथली बैलेंस में 40 प्रतिशत की कटौती की है। एक अन्य ट्विट के माध्यम से एसबीआई ने बताया कि अगर आप मिनिमम बैलेंस के झंझट से बचना चाहते हैं, तो आप अपने रेगुलर सेविंग अकाउंट को बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट में बदल सकते हैं।
इस समय महानगरों में स्टेट बैंक के बचत खातों में मिनिमम बैलेंस 3 हजार रुपए रखे जाने की शर्त है। तो वहीं अद्र्ध शहरी क्षेत्रों में अपने बचत खाते में 2 हजार रुपए का मिनिमम बैलेंस बनाए रखना जरुरी होता है। ग्रामीण इलाकों में यह अनिवार्यता 1000 रुपए की है।
ऐसे करें आवेदन, तत्काल होगा काम
एसबीआई के अनुसार अगर आप मिनिमम बैलेंस की शर्त से बचना चाहते हैं, तो आप अपने मौजूदा खाते को परिवर्तित कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी तरह की फीस भी देने की जरुरत नहीं होगी। बस आपको एसबीआई के किसी शाखा में जाकर यह काम करवाना होगा। इस तरह से आपका खाता बेसिक बचत बैंक खाता में बदल जाएगा। यह खाता 18 वर्ष से अधिक की आयु वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा खोला जा सकता है बशर्तें कि उसके पास वैध केवाईसी दस्तावेज हों। इस खाते का मुख्य उद्देश्य समाज के गरीब वर्गों के लोगों को बिना किसी प्रभार या शुल्क भार के बचत करने हेतु प्रोत्साहित करना है।
बेसिक सेविंग अकाउंट खोलने ये पात्रता जरूरी
बेसिक बचत बैंक खाता के सेवा प्रभार
खाता खोलने से पहले ये भी पढऩा जरूरी
नहीं खोल पाएंगे अन्य कोई खाता
बेसिक बचत बैंक जमा खाताधारक अन्य दूसरा बचत बैंक खाता खोलने के लिए पात्र नहीं है। यदि उसके पास पहले से कोई खाता हो, तो उसे बेसिक बचत बैंक जमा खाता खोलने के 30 दिनों के अंदर उसे बंद करना होगा।
एक महीने में अधिकतम 4 आहरण, जिसमें बैंक की और अन्य बैंक की एटीएम से किए गए आहरण शामिल हैं। उसके बाद, सेवा प्रभार नियमित बचत बैंक खाते के अनुसार लागू होंगे।
एनईएफटी/आरटीजीएस जैसे इलेक्ट्रानिक पैमेन्ट चैनलों के माध्यम से राशि प्राप्त होने/जमा होने पर कोई शुल्क नहीं।
Published on:
08 Aug 2018 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
