
sagar
डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बम्होरी रेंगुआ स्थित एमपीसीए चंदू सरवटे क्रिकेट मैदान पर खेले गए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला टीकमगढ़ की टीम ने जीत लिया है। शुक्रवार को 3 दिवसीय फाइनल मुकाबले में टीकमगढ़ ने दमोह को 288 रन से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। मैच के हीरो अभिराज खरे रहे, उन्होंने पहली पारी में 84 और दूसरी पारी में 115 रन की पारी खेलकर टीकमगढ़ को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। टूर्नामेंट में 210 रन व 10 विकेट लेने वाले टीकमगढ़ के अभिराज खरे प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट रहे।
टीकमगढ़ की टीम ने अपनी दूसरी पारी में गुरुवार के स्कोर 9 विकेट पर 318 रन से आगे खेलना शुरू किया और 333 रन पर ऑल आउट हो गई। दमोह डिस्ट्रिक्ट को यह मुकाबला जीतने के लिए 429 रन का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करने उतरी दमोह डिस्ट्रिक्ट की टीम 47.1 ओवर में 140 रन पर ही ऑल आउट हो गई। टीम के लिए अरमान वाधवा 43 और रवि सिकरवार ने 28 रन का योगदान दिया। टीकमगढ़ के लिए देवेश कारपेंटर और मयूर पाटिल ने 4-4 विकेट लिए, जबकि अभिराज खरे और शकुल शाक्य को एक-एक सफलताएं मिली।
इस टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज दमोह डिस्ट्रिक्ट के अरमान वाधवा रहे, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट 223 रन बनाए। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज दमोह डिस्ट्रिक्ट के 15 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज वैभव ठाकुर रहे। समापन समारोह एसोसिएशन के चेयरमैन प्रो. केएस पित्रे के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रवीण लोकरस, रेहान तारिक, शांतनु त्रिपाठी, राजेश ठाकुर, अब्दुल इरशाद खान (नजमी) उपस्थित रहे। मंच संचालन एसोसिएशन के सचिव पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर ने किया।
Published on:
01 Feb 2025 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
