
sports sagar
डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में बम्हौरी रेंगुआ स्थित चंदू सरवटे क्रिकेट मैदान पर बॉयज अंडर- 22 वनडे इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को निवाड़ी डिस्ट्रिक्ट टीम ने मेजबान सागर को 108 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले सागर डिस्ट्रिक्ट ने टॉस जीतकर निवाड़ी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया और निवाड़ी डिस्ट्रिक्ट की टीम 47.3 ओवरों में 229 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए धु्रव चौरसिया ने 105 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जबकि सुयश उपाध्याय ने 51 रनों की पारी खेली और निकेश जैन ने 27 रनों का योगदान दिया। सागर डिस्ट्रिक्ट की ओर से पारस जैन ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान सागर डिस्ट्रिक्ट की टीम 34.4 ओवरों में 141 रनों पर ही सिमट गई। टीम के लिए प्रियांशु मालिक ने 36 और अविरल सिंह ने 30 रनों का योगदान दिया। निवाड़ी की ओर से सुयश उपाध्याय ने तीन विकेट लिए जबकि धु्रव चौरसिया और पीयूष वंशकार को दो-दो सफलताएं मिलीं। धु्रव चौरसिया को 105 रन बनाने और दो विकेट लेने व पारस जैन को 6 विकेट लेने पर संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Published on:
02 Mar 2025 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
