
Sri Hanuman devotee arriving in temples
सागर. आषाढ़ मास के तीसरे मंगलवार को श्रद्धालु पवनसुत की भक्ति में लीन रहे। मंदिरों में सुबह से देर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर दादा दरबार मंदिर, बालाजी धाम, श्री राम दरबार मंदिर, गढ़पहरा, कठवापुल हनुमान मंदिर, और पहलवान बब्बा मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। आरती के बाद भगवान को भोग लगाया गया। साथ ही अंजनीलला को दिन में भक्तों ने ध्वज भी अर्पित किए।
111 फीट का चढ़ाया ध्वज
भाग्योदय के करीला हनुमान मंदिर से संत रविदास वार्ड के श्रद्धालुओं ने 111 फीट का ध्वज गढ़पहरा मंदिर पर अर्पित किया। वार्डवासी गाजे-बाजे के साथ ध्वज चढ़ाने पैदल मंदिर पहुंचे थे। वहीं शिवसेनिकों ने भी गढ़पहरा स्थित मंदिर पर 11 मीटर का ध्वज अर्पित करते हुए जनमानस की सुख-समृद्धि की कामना की। शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी की अगुवाई में श्रद्धालु गुजराती बाजार स्थित शिवमंदिर से केसरिया ध्वज लेकर गढ़पहरा मंदिर पहुंचे थे। इस अवसर पर किशन आठिया, विमल जैन, जयंत समैया, सिल्लू पहलवान, बसंत भदोरिया, संजय राजपूत, बलराम सेन और गिरजा पटैल सहित बडी संख्या में शिवसेनिक उपस्थित थे।
मंदिर में किया यज्ञ
मंगलवार को ब्राह्मण समाज द्वारा अच्छी बारिश की कामना को लेकर पहलवान बब्बा मंदिर में हवन-पूजन यज्ञ कराया गया। इसमें देवी प्रसाद दुबे, डॉ. सुखदेव मिश्रा, अनुराग प्यासी, रम्मू तिवारी, अनिल दुबे, रामकृष्ण गर्ग, राजेश पंडित, रवीन्द्र अवस्थी, विनय मिश्रा, सुधीर तिवारी मौजूद थे।
ध्वज यात्रा निकली, गूंजे जयकारे
चमेली चौक स्थित महाकाली तिराहा से आषाढ़ मास के तीसरे मंगलवार को ध्वज यात्रा निकाली गई। यहां मुख्य मार्गों से होते हुए पहलवान बब्बा मंदिर पहुंची, जहां मंत्रोचारण के साथ हनुमान जी की पूजा-अर्चना की गई और उन्हें ध्वज अर्पित किया गया। आयोजक सूरज घोषी ने बताया की विगत वर्षों में सूखा जैसे हालात से मुक्ति दिलाने के लिए भगवान को ध्वज अर्पित किया गया। इस अवसर पर विधायक शैलेन्द्र जैन, सुधीर यादव, यशवंत करोसिया, प्रभात घोषी, सचिन यादव, रीतेश मिश्रा, नीरज करोसिया, अमरदीप वैघ, पप्पू घोषी, अविनाश गोहत, अभि यादव, मोनू घोषी और वीरेन्द्र आदि शामिल थे।
Published on:
18 Jul 2018 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
