31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अड़ीबाजी कर धमकाने, बलात्कार करने व माता-पिता से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने किया तीन अलग-अलग मामलों का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

2 min read
Google source verification
The accused who threatened, raped and beat up the parents by being stubborn, have been arrested

आरोपियों को ले जाती हुई पुलिस

बीना. अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि अलग-अलग घटनाओं में फरार चल रहे आरोपियों को एसडीओपी नितेश पटेल के निर्देशन में टीम गठित कर गिरफ्तार किया है।

बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि 11 मई को बीना थानांतर्गत आने वाले एक गांव में महिला के साथ उसके पड़ोसी ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी घटना समय से फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अनूप यादव, एसआइ लखन राज, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सिंह, आरक्षक गजेन्द्र, आरक्षक चालक दीपसिंह भदौरिया की अहम भूमिका रही।

अड़ीबाजी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, गए जेल
पुलिस ने बताया 17 मई को तरुण पिता माखनलाल करौसिया निवासी राजीव गांधी वार्ड अपने साथियों के साथ बापट कांप्लेक्स जा रहा था, जिसे रास्ते में पिंकू सोनकर, राजकुमार सोनकर और सूरज सोनकर निवासी शिवाजी वार्ड ने रास्ता रोककर शराब पीने के लिए एक हजार रुपए मांगे। रुपए पए देने पर आरोपियों ने तरुण के साथ मारपीट की और उसकी गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर दी थी। पुलिस ने मामले में फरार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। आरोपी पिंकू सोनकर पर सात, राजकुमार सोनकर पर 8 व सूरज सोनकर पर 6 मामले दर्ज हैं। कार्रवाई में थाना प्रभारी अनूप यादव, एसआइ लखन राज, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सिंह, आरक्षक प्रेमजीत सिंह, भूपेन्द्र सोलंकी, चालक दीपसिंह की अहम भूमिका रही।

माता-पिता से मारपीट करने वाला शराबी बेटा भी गया जेल
पुलिस ने बताया कि 22 जून को चंदाबाई पति रामेश्वर पटेल (57) निवासी ग्राम बारधा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बेटा जितेन्द्र पटेल शराब पीने का आदी है, जिसने अपनी मां व पिता के साथ शराब के लिए रुपए मांगकर मारपीट कर दी थी, जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। कार्रवाई में थाना प्रभारी अनूप यादव, एएसआइ ओंमकार सिंह, प्रधान आरक्षक संजय, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र की अहम भूमिका रही।