सागर

राजा रघुवंशी की हत्या का पांचवां आरोपी बसाहरी में छिपा था

बीना. बहुचर्चित सोनम-राजा रघुवंशी मामले में राजा की हत्या में शामिल पांचवां आरोपी बीना के बसाहरी से गिरफ्तार किया है। मेघालय से आई एसआइटी और बीना पुलिस ने सोमवार सुबह आरोपी को उसके चाचा के घर से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा पूरे घटनाक्रम के समय इंदौर में ही रहा […]

2 min read
Jun 10, 2025
  • मेघालय से आई एसआइटी और बीना अनुविभाग की पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी को ले गए मेघालय
  • गिरफ्तार आरोपी पिछले 14 साल से इंदौर में रहता था, छोटे मोटे मजदूरी के काम करता था, यहीं से बने संपर्क

बीना. बहुचर्चित सोनम-राजा रघुवंशी मामले में राजा की हत्या में शामिल पांचवां आरोपी बीना के बसाहरी से गिरफ्तार किया है। मेघालय से आई एसआइटी और बीना पुलिस ने सोमवार सुबह आरोपी को उसके चाचा के घर से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा पूरे घटनाक्रम के समय इंदौर में ही रहा और सोनम उसे पूरी लोकेशन दे रही थी। उसके आधार पर ही कॉन्ट्रैक्ट किलर आकाश, विशाल और आनंद ने घटना को अंजाम दिया। आनंद पिछले 14 साल से इंदौर में रहकर मजदूरी का काम करता था। वहीं से वह बाकी आरोपियों के संपर्क में आया। इसे कितने रुपए मिले, इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया।

फरार आरोपी की लोकेशन के आधार पर मेघालय एसआइटी रविवार रात में ही खिमलासा पहुंच गई और पुलिस के साथ आरोपी आनंद उर्फ आरव पिता दौलतराम कुर्मी (23) निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना भानगढ़ को गिरफ्तार करने तीन टीमें बनाई। सोमवार तड़के करीब 3 बजे टीमें गांव पहुंची और आरोपी की तलाश शुरू की, लेकिन उसकी जानकारी नहीं मिली। स्थानीय पुलिस ने मुखबिर के माध्यम से उसकी तलाश शुरू कराई और सुबह 10.30 बजे वह चाचा भगवान सिंह कुर्मी के घर में मिला। पुलिस उसे साथ लेकर खिमलासा थाना पहुंची, जहां सुपुदर्गी की कार्रवाई पूरी करने के बाद दोपहर एक बजे मेघालय एसआइटी टीम उसे साथ लेकर रवाना हुई। टीम में डीएसपी एसए संगमा, एसआइ करन पचाऊ आदि शामिल थे।

एक आरोपी को साथ लेकर आई थी एसआइटी
जब एसआइटी टीम खिमलासा पहुंची थी, तो उनके साथ एक आरोपी और था, जिसे टीम के कुछ सदस्य साथ लेकर पहले ही मेघालय के लिए रवाना हो गए थे। शेष टीम बसाहरी में आरोपी को पकड़ने रुकी थी।

Published on:
10 Jun 2025 08:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर