ओवरब्रिजों के नीचे नहीं हो पा रहे सब्जी, फल हाथठेले शिफ्ट, बिगड़ रही यातायात व्यवस्था
बीना. शहर के मुख्य मार्गों से फल, सब्जी के हाथठेला शिफ्ट करने के लिए नगर पालिका से करीब दो सालों से सिर्फ आदेश जारी किए जा रहे हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
30 मई को फिर से नगर पालिका से एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें सर्वोदय चौराहा पर फल, सब्जी का विक्रय करने वाले विक्रेताओं को अपनी दुकान व हाथठेला खुरई फाटक के पास ओवरब्रिज के नीचे, महावीर चौक व सिनेमा चौक पर लगने वाले ठेले व दुकानें, झांसी गेट के पास ओवरब्रिज के नीचे शिफ्ट करने कहा गया है। ऐसा न करने पर सामान जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश जारी हुए तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन एक भी ठेला चिंहित की गई जगह पर नहीं पहुंचा है। इस संबंध में आदेश कई बार निकल चुके हैं और एनाउंस भी कराया गया है, लेकिन कार्रवाई न होने पर अब सब्जी, फल विक्रेता भी इन्हें गंभीरता से नहीं लेते हैं। वह निश्चिंत होकर दुकानों का संचालन मुख्य मार्गों, चौराहों, तिराहों पर कर रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष खुरई रोड के नीचे दुकानें शिफ्ट करने जगह चिंहित कर दी गई थी और फेंसिंग का कार्य शुरू होना था, लेकिन इसके आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि ब्रिज के नीचे अतिक्रमण फैला हुआ है, जिससे वहां से वाहन निकालने में भी दिक्कत होती है।
दो दिन बाद ही सड़क के दूसरी तरफ आए ठेले
सर्वोदय चौराहा से आंबेडकर तिराहा तक लगने वाले हाथठेलों को नगर पालिका ने दूसरी तरफ नाली पर शिफ्ट किया गया था, लेकिन दो दिन बाद ही ठेले फिर पूर्व वाली जगह पर ही आ गए हैं, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।