17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरे दिन पहुंचे मृतक के परिजन, जीआरपी ने शव किया सुपुर्द

बच्चों को भी किया सुपुर्द

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Anuj Hazari

Mar 25, 2021

The relatives of the deceased arrived on the second day, GRP handed over the dead body

The relatives of the deceased arrived on the second day, GRP handed over the dead body

बीना. बुधवार को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से यात्रा करने के दौरान एक यात्री की मौत हो गई थी और उसके परिजनों से जीआरपी का बुधवार की रात में संपर्क हो हुआ, जिसके बाद वह गुरुवार को जीआरपी थाने पहुंचे। गौरतलब है कि बुधवार को भाटापारा से रामपुर यूपी की छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रा कर रहे यात्री बलविंदर सिंह पिता सतनामङ्क्षसह (37) की मौत हो गई थी, लेकिन किसी भी प्रकार के दस्तावेज न मिलने और मोबाइल लॉक होने के कारण उसके परिजनों से संपर्क नहीं हो सका था। इसके बाद जीआरपी ने मोबाइल चालू करके उसके भाई हीरासिंह से संपर्क किया और गुरुवार को वह जीआरपी थाने पहुंचे। जहां पर उन्हें मृतक के दोनों बच्चे सुुपुर्द किए गए। इसके बाद सिविल अस्पताल के मर्चुरी रूम में रखा मृतक का शव भी सुपुर्द किया गया। पुलिस ने बताया कि उसके दोनों बच्चों को महिला आरक्षक के घर में रखा था, जहां पूरी देखरेख की गई। मृतक के भाई ने बताया कि बलविंदर को पहले से लीवर पर सूजन थी और वह अधिकांश बीमार रहते थे और बीमारी से ही मौत होने की आशंका है।