
Transformer near petrol pump Lessons not Taken After the Accidents
सागर. खाद्य विभाग के अधिकारियों की नजर में पट्रोल पंप का संचालन नियमानुसार हो रहा हो, लेकिन हकीकत में कुछ और ही नजर आ रहा है। शहर में संचालित पट्रोल पंप पर कुछ न कुछ अनियमितताएं देखने को मिल जाती हैं। कहीं पानी तो कहीं टॉयलेट की कमी होना छोटी बात है, लेकिन मकरोनिया चौराहे पर आमने-सामने संचालित पट्रोल पंप तो नियमों को खूंटी पर टांगकर संचालन किया जा रहा है। यहां पर न तो सुरक्षा के मापदंड को ध्यान में रखा जा रहा है और न ही आपातकालीन स्थिति के लिए कोई खास व्यवस्थाएं हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार तमाशबीन बने हुए हैं और व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के लिए शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।
बारूद के ढेर से कम नहीं यह चौराहा
मकरोनिया नगर पालिका बनने के बाद से चौराहे के आसपास डेवलपमेंट शुरू हुआ, इसमें कुछ नगर पालिका ने कराया तो कुछ लोगों ने मॉल और मार्केट बना लिए। यहां बिजली के ट्रांसफार्मर से लेकर हाइटेंशन लाइन भी गुजरी है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। जानकारों की मानंे तो मकरोनिया चौराहा बारूद के ढेर से कम नहीं है। क्योंकि यहां पर सड़क के दोनों ओर पट्रोल पंप हैं। जहां पर मोबाइल पर बात करने पर भी प्रतिबंध है। पंप से सटकर बिजली के ट्रांसफार्मर लगा दिए हैं।
तीन माह में तीन हादसे
१. करीब तीन माह पूर्व मकरोनिया चौराहा स्थित आेम पट्रोल पंप से सटकर लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से लगी थी मॉल में आग।
२. बीते माह फिलिंग करते समय सतपाल पेट्रोल पंप पर टैंकर व पंप पर भड़की थी आग।
३.सोमवार को एक बार फिर सतपाल पंप पर मशीन में हुआ था शार्ट सर्किट।
ऑयल कंपनियों के अधिकारियों को जिला प्रशासन ने बुलाया है
&लगातार घटनाओं को लेकर संबंधित ऑयल कंपनियों के अधिकारियों को जिला प्रशासन ने बुलाया है। जल्द ही हादसों को रोकने के लिए कदम उठाया जाएगा।
अविनाष रावत, सिटी मजिस्ट्रेट
Published on:
09 May 2018 02:02 pm

बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
