21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूठी परंपरा : बुरी शक्तियों से रक्षा करने रथ पर सवार होकर निकली देवीजी, दो बकरों ने खींचा रथ

सदर में शुक्रवार को सार्वजनिक तिसाला बड़ी पूजा रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई। भक्तों की सुख-समृद्धि और बुरी शक्तियों से रक्षा के लिए सदर से पिछले 183 सालों से यह यात्रा निकालने की परंपरा चली आ रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Reshu Jain

Aug 17, 2024

tisala

tisala

सदर में 183 वर्षों से निकल रही है तिसाला रथयात्रा, केसरी सदन से शास्त्री चौक 400 मीटर आने में देवी जी के रथ को लगे 5 घंटे

सागर. सदर में शुक्रवार को सार्वजनिक तिसाला बड़ी पूजा रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई। भक्तों की सुख-समृद्धि और बुरी शक्तियों से रक्षा के लिए सदर से पिछले 183 सालों से यह यात्रा निकालने की परंपरा चली आ रही है। इस बार माता रानी आम की लकड़ी के रथ पर निकली। लकड़ी के रथ को 2 बकरे खींच रहे थे। जासोन के फूलों से सजे रथ में माता रानी अपने भक्तों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देने निकली। रथ के आगे 101 झंडे साथ चल रहे थे। जो रास्ते में पडऩे वाले मंदिरों में चढ़ाए गए। केसरी सदन से शास्त्री चौक 400 मीटर आने में 5 घंटे से अधिक का समय लगा। सुबह 10 बजे समिति के लोग देवीजी के मंदिर में झंडा चढ़ाने गए। खप्पर भरने के बाद विधि-विधान से देवीजी की रथ यात्रा दोपहर 2.00 बजे केसरी सदन 8 मुहाल से प्रारंभ हुई। शास्त्री चौक के पास सारे अखाड़ो के प्रदर्शन हुए। रथयात्रा में 14 अखाड़े, 5 भजन मंडली, 3 धमाल, 2 बैंड पार्टी, डी जे, शेर नृत्य, रमतूला पार्टी, दुलदुल घोड़ी, माता अष्टभुजा, लक्ष्मीजी और काल भैरव की झांकी आदि शामिल हुई।

पूजा कमेटी अध्यक्ष माधव गुप्ता, प्रहलाद केशरवानी, अमित केशरवानी एवं अजितेश केशरवानी ने जानकारी दी। रथयात्रा में विधायक प्रदीप लारिया, हरिओम केशरवानी, गनेश केशरवानी, प्रभुदयाल पटेल, मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी, श्याम सुंदर मिश्रा, निकेश गुप्ता, ऑफिसर यादव, आलोक केशरवानी, दीवान परिवार, विष्णु केसरवानी स्वदेश केशरवानी, गुड्डन केशरवानी, रोशन केशरवानी, नितेश केशरवानी, कपूरचंद केशरवानी,सुरेंद्र पहलवान, अजय केसरवानी आदि मौजूद रहे। जगह- जगह मिठाई, चाय, मागोड़ी ,कोल्ड ड्रिंक एवं बालूशाही आदि से भक्तजनों का स्वागत किया गया।