scriptदेश को पॉलीथिन मुक्त कराने का दिलाया संकल्प | Various activities were organized in Raseo camp | Patrika News
सागर

देश को पॉलीथिन मुक्त कराने का दिलाया संकल्प

रासेयो शिविर में विभिन्न गतिविधियों हुई आयोजित

सागरDec 05, 2019 / 09:20 pm

sachendra tiwari

Various activities were organized in Raseo camp

Various activities were organized in Raseo camp

बीना. शासकीय गर्ल्स कॉलेज में रासेयो इकाई के तत्वावधान में ग्राम बरदौरा में चल रहे विशेष शिविर के तीसरे दिन कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उमा लवानिया ने बताया कि छात्राओं ने सदï्भावना शपथ के रूप में संकल्प लिया कि हम जाति, धर्म, भाषा के आधार पर भेदभाव नहीं करेंगे, सांप्रदायिक एकता बनाए रखेंगे, हिंसा का सहारा नहीं लेंगे और संवैधानिक नियमों का पालन करेंगे।
अंजनी सोनी ने अनुलोम, विलोम, प्राणायाम, कपाल भांती आदि योगासन सिखाए। गुरुवार को छात्राओं ने घर-घर जाकर व्यावहारिक तरीके से कपड़े की थैलियों और पालीथिन से बनी थैलियों में अंतर बताते हुए उनका उपयोग करने, पॉलीथिन के दुष्प्रभाव, पॉलीथिन खत्म करने के तरीके बताए। साथ ही ग्रामीणों को संकल्प दिलाया कि हम अपने भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाएंगे। बौद्धिक चर्चा में महापुरुषों के व्यक्तित्व से हम सीखें विषय को लेकर विशेषकर स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। विशेष वक्ता डॉ. सरोज जैन ने कहा कि उठो, जागो और आगे बढ़ो, निरंतर बढ़ते रहो, यही एक संदेश स्वामी विवेकानंद ने दिया था। समाज की ज्वलंत समस्याओं को देखते हुए पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत चुनौतियों का डटकर सामना करेंगे विषय को लेकर छात्राओं को समझाया कि सभी अपने माता-पिता और परिवार के सदस्यों को अपना मित्र समझें। अपने मन की बात बताएं, जीवन में कभी भी हार नहीं मानें, प्रतिकूलता आने पर धैर्य बनाए रखें। छात्राओं ने नैतिक मूल्यों का वास्तविक जीवन में महत्व विषय पर विचार रखे। रोशनी, शालिनी, श्वेता, झलक, निकिता, याशिका, कृष्णा, संध्या, अंजली, रुचि, पूनम, सुदीक्षा, अंजली, मिथलेश, सविता आदि छात्राओं ने विचार व्यक्त किए। शिविर सहयोगी के रुप में डॉक्टर सरोज, आरती राजपूत, विनोद रजक, अशोक बौद्ध उपस्थित थे।

Home / Sagar / देश को पॉलीथिन मुक्त कराने का दिलाया संकल्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो