भगवान चित्रगुप्त प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में वाहन रैली निकाली गई। संजय ड्राइव पर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
भगवान चित्रगुप्त प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को वाहन रैली निकाली गई। संजय ड्राइव पर रैली को विधायक शैलेंद्र जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान शहर को भगवामय रंग में रंगा देखा गया। वाहन फूलों और ध्वजों से सजे हुए थे। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर रैली का स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा कि शहर के एक प्रमुख चौराहे का नाम भगवान चित्रगुप्त के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कदम भगवान चित्रगुप्त के प्रति श्रद्धा और समाज के सांस्कृतिक मूल्यों के सम्मान को दर्शाता है। विधायक ने भगवान चित्रगुप्त को किसी एक समाज से जोडक़र देखना उचित नहीं है। वे हम सबके आराध्य हैं, हम सबके भगवान हैं। उनका संदेश सत्य, कर्म और न्याय का है, जो हर मानव जीवन के लिए प्रासंगिक है। रैली का समापन शंकर प्लेस पर हुआ। समापन अवसर पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त केवल एक समाज के आराध्य नहीं हैं, बल्कि वे समस्त मानव जाति के लिए कर्म, न्याय और सत्य के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और सद्भावना का संदेश प्रसारित होता है। इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, सचिव राजेंद्र श्रीवास्तव, मोहन खरे पटवारी, विवेक सक्सेना, गजेंद्र सक्सेना, अजय श्रीवास्तव मकरोनिया, हेमंत श्रीवास्तव, मनीष माथुर, ओमकार श्रीवास्तव, बसंत श्रीवास्तव गोपालगंज, गणेश श्रीवास्तव, शैलेश वर्मा, अनिल हिलगन, बसंत श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव ,संदीप वर्मा व आशीष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।