सागर

सीएमओ ने अतिक्रमण हटाने की नहीं की कार्रवाई, तो एसडीएम उतरे सड़क पर, सामान कराया जब्त, तीन होटल सील

सूचना देकर मौके पर बुलाया सीएमओ और नपा कर्मचारियों को, कई दिनों से अतिक्रमण हटाने की जा रहा था एनाउंस

2 min read
Jun 16, 2025
दुकान से बाहर फैले सामान को जब्त कराते हुए अधिकारी

बीना. शहर में फैल अतिक्रमण को हटाने के लिए एसडीएम कई बार मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित कर चुके थे, लेकिन फिर भी कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद रविवार की दोपहर 12 बजे एसडीएम विजय डेहरिया, तहसीलदार अंबर पंथी पटवारियों के साथ सर्वोदय चौराहे पहुंचे थे। वहां पहुंचने के बाद सीएमओ को सूचना देकर बुलाया गया और फिर नगर पालिका कर्मचारियों ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया। ढाई घंटे तक कार्रवाई चली।
सर्वाेदय चौराहा पर दुकानों के सामने रखा सामान जब्त कर नगर पालिका के सुपुर्द किया गया है। साथ ही चौराहे से कॉलेज तिराहा तक दुकानों के सामने रखा सामान जब्त कराया और टीन शेड भी हटवाए गए हैं। कार्रवाई को देखते हुए कुछ दुकानदारों ने पहले ही सामान हटा लिया था। चौराहे से खुरई रोड तरफ फैले अतिक्रमण को भी हटवाया गया। कार्रवाई के दौरान गिरनार होटल से एक, राजहंस से दो और श्रीनाथ पावभाजी से एक घरेलु सिलेंडर भी जब्त किया गया। कुछ दुकानदार सामान जब्त करने का विरोध करते रहे, जिसपर एसडीएम का कहना था कि बार-बार सूचना देने के बाद भी सामान नहीं हटाया है और अब सिर्फ जब्ती की कार्रवाई होगी। अतिक्रमण हटने के बाद सर्वोदय चौराहे पर एक बार भी जाम की स्थिति नहीं बनी, क्योंकि रोड पर खड़े होने वाले वाहन दुकानों के सामने फैला सामान हटाने के बाद अंदर तरफ खड़े होने लगे हैं। लोगों का कहना है कि यदि यह कार्रवाई लगातार चले, तो यातायात व्यवस्था में सुधार हो जाएगा।

तीन होटल हुईं सील
निरीक्षण के दौरान एसडीएम को शिमला होटल की किचन में भारी गंदगी मिली व अतिक्रमण फैला होने, राजहंस होटल पर घरेलु सिलेंडर मिलने व बाहर तक सामान फैलाने और छोटू चाय पर एक्सपायर डेट की कोल्ड ड्रिंक मिलने पर होटलें सील कर दी गई हैं। शिमला और राजहंस का डायवर्सन शुल्क भी जमा नहीं हुआ है।

मेडिकल, कोचिंग व स्पा सेंटर का किया निरीक्षण
अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान एसडीएम ने एक मेडिकल का निरीक्षण कर दस्तावेज देखे। इसके बाद कैनरा बैंक के ऊपर संचालित कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण कर क्लास रुम में सीसीटीवी कैमरा लगवाने, अग्निशमन यंत्र लगाने के निर्देश दिए है। साथ ही स्पा सेंटर का निरीक्षण कर दस्तावेजों की जांच की। सुनील ट्रेडर्स पर खाद बिक्री की जानकारी ली और कृषि विभाग के अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए हैं।

एक जर्जर मकान गिराया
मढिय़ा वार्ड स्थित रफीक पिता बल्ले खान का जर्जर मकान गिराने की भी कार्रवाई की गई। मकान मालिक को नगर पालिका ने पूर्व में नोटिस दिए थे, लेकिन न मकान की मरम्मत की और न ही उसे गिराया गया, जिसपर प्रशासन ने मकान गिराने की कार्रवाई की।

लगातार चलेगी कार्रवाई
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार चलेगी। बैंकों के सामने वाहन खड़े मिलने पर बैंक मैनेजर और दुकानों के सामने बेतरतीब वाहन खड़े होने पर संबंधित दुकानदार पर चालानी कार्रवाई होगी।
विजय डेहरिया, एसडीएम, बीना

Published on:
16 Jun 2025 11:40 am
Also Read
View All

अगली खबर