23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए वर्ष पर उज्जैन जा रहे दो यात्रियों पर युवक ने चाकू से किया हमला, घायल

दोनों गंभीर हालत में सागर रेफर

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Hamid Khan

Jan 01, 2023

Young man attacked two passengers going to Ujjain on new year with knife, injured

Young man attacked two passengers going to Ujjain on new year with knife, injured

बीना. नव वर्ष पर खुरई से उज्जैन जाने के लिए स्टेशन पहुंचे दो यात्रियों पर स्टेशन परिसर में अज्ञात युवक ने चाकू से वार कर जान से मारने की कोशिश की। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें सागर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार रात करीब आठ बजे अमित पिता रामसेवक लोधी (18) निवासी खुरई बुङ्क्षकग ऑफिस के सामने से एस्केलेटर से प्लेटफॉर्म पर जा रहा था, तभी एक युवक उससे गाली-गलौज करने लगा और जब उसे गाली देने से मना किया, तो उसने चाकू निकालकर हाथ व पेट में मार दिया। इसके बाद अमित ने पीछे आ रहे अपने मामा बृजेंद्र लोधी पिता मानक ङ्क्षसह लोधी (25) निवासी पीहर खुरई के लिए आवाज दी और जब वह पास में पहुंचा, तो आरोपी ने उसके गले में चाकू से वार कर जान से मारने की कोशिश की। घटना के बाद उसके साथ आए अन्य दो युवक उसे सिविल अस्पताल इलाज के लिए लेकर आए, जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सागर रेफर किया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश के लिए थाना प्रभारी नितिन पटले ने टीम को रवाना
किया है।