
Macaroni and Corn Salad
सलाद अब केवल खीरा, प्याज, टमाटर आदि तक ही सीमित नहीं रह गई है, सलाद की भी बहुत सी वैरायटीज हैं। यहां पढ़ें मैक्रोनी एंड कॉर्न सैलेड की रेसिपी..
सामग्री
उबली मैक्रोनी - 1 कप
स्वीट कार्न के उबले दानें- 1 कप
ब्रॉक्ली, उबली- 7-8 फूल
चैरी टमाटर- 8-10
पीली शिमा मिर्च- आधी (1/2 इंच के टुकड़े में कटी)
जैतून तेल- 2 चम्मच
वेनिगर- 4 चम्मच
नमक- स्वादअनुसार
पिसी काली मिर्च- जरुरत अनुसार
बनाने का तरीका
- एक कटोरे में मैक्रोनी, कार्न, ब्रॉक्ली, चैरी टमाटर और शिमला मिर्च डालें।
- फिर उसमें ऑलिव ऑइल, वेनिगर, नमक और काली मिर्च कूट का मिक्स करें।
- अब इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और ऊपर से सूखी बेसिल डालें।
- इसे फ्रिज में 20 मिनट के लिये चिल करें और फिर सर्व करें।
Published on:
18 Sept 2016 02:56 pm
