25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bakshi Ka Talab Assembly Seat: सत्ताधारी दल का विधायक होने के बाद भी विकास को तरस रहे बक्शी का तालाब निवासी

Bakshi Ka Talab Assembly Seat: पत्रिका का संवाद सेतु कार्यक्रम जनता की बात सरकार तक और सरकार की बात जनता तक पहुंचाने का एक माध्यम है। राजधानी लखनऊ में 10 दिसंबर, शुक्रवार को संवाद सेतु कार्यक्रम को पत्रिका ग्रुप के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी संबोधित करेंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitish Pandey

Dec 09, 2021

baksi_ka_talab.jpg

Bakshi Ka Talab Assembly Seat: आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अदब और तहजीब का शहर है। एक ओर इतिहास को खुद में समेटे ऐतिहासिक इमारतें, तो दूसरी ओर राजनीतिक हलचल और फिर लखनऊ की विकास को रफ्तार देती सड़कों की वो तस्वीर जो आधुनिक होते लखनऊ के झलक दिखाते हैं। इसी लखनऊ की विधानसभा सीट है बख्शी का तालाब, जहां का प्रतिनिधित्व करते हैं बीजेपी के अविनाश त्रिवेदी।

पत्रिका का संवाद सेतु कार्यक्रम जनता की बात सरकार तक और सरकार की बात जनता तक पहुंचाने का एक माध्यम है। इस कार्यक्रम में कम से कम पांच प्रमुख समस्याओं पर विस्तार से चर्चा होती है। लखनऊ में 10 दिसंबर, शुक्रवार को कार्यक्रम को पत्रिका ग्रुप के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में यह सवाल जानने की कोशिश की जाती है कि इन समस्याओं के लिए जिम्मेदार कौन है और उसका निदान क्या है?

यह भी पढ़ें: खेती करने के लिए छोड़ दी नौकरी, पैदावार देखने दूर-दूर से उमड़ रहे किसान

बख्शी का तालाब विधानसभा में ज्यादातर हैं ग्रामीण इलाके

2017 में हुए विधानसभा चुनाव में अविनाश त्रिवेदी ने समाजवादी पार्टी के गोमती यादव को हराया था। बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र में लखनऊ शहर के भी कुछ हिस्से शामिल हैं। जिनमें खरगापुर, तकरोही और जानकीपुरम विस्तार का क्षेत्र शामिल है। इसके अलावा बख्शी का तालाब विधानसभा में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं। जिसमें बख्शी का तालाब विकास खंड, इंटौजा, कुम्हरावा, मानपुर शामिल है।

बीजेपी के अविनाश त्रिवेदी पर जनता ने जताया था भरोसा

परिसीमन के बाद वजूद में आई बख्शी का तालाब विधानसभा सीट पर साल 2012 में पहली बार चुनाव हुए थे। तब समाजवादी पार्टी के गोमती यादव ने यहां से जीत दर्ज की थी, लेकिन 2017 में जब दूसरी बार विधानसभा का चुनाव हुए तो पासा पटल गया और जनता ने बीजेपी के अविनाश त्रिवेदी पर भरोसा जताया था। बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 22 हजार 901 है। जिसमें 1 लाख 75 हजार 971 पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 46 हजार 928 है।

इलाके में नहीं हुआ है कोई काम- गोमती

अविनाश त्रिवेदी का दावा है कि उन्होंने खरगापुर और तकरोही में 25 से ज्यादा सड़कें बनाई। हालांकि इस बात पर सपा नेता और पूर्व विधायक गोमती यादव का कहना है कि मेरे द्वारा बनाई गई सड़कों पर बीजेपी ने अपना बोर्ड लगावा लिया है। उन्होंने आगे कहा कि जो कार्य हमने बना कर छोड़ा था मुझे तो सिर्फ वही दिखा रहा है उसके अलावा क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में धारा 144 लागू, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर प्रशासन गंभीर