सतना

बड़ी खबर: रेलवे के अमानती सामान घर में मिला रुपए से भरा बैग, करोड़ों रुपए होने की संभावना!

– मैहर रेलवे स्टेशन का मामला, आरपीएफ के कमाडेंट कर रहे पूरे मामले की जांच- तीन महीने पहले किसी यात्री ने रखे बैग को नहीं लिया वापस- बड़े गोलमाल की संभावना- आरपीएफ अधिकारियों पर बंदरवाट का आरोपी- तीन दिन पहले तोड़ा गया है लॉकर- बंद कमरे के अंदर चल रही है जांच पड़ताल- रेलवे के आला-अधिकारियों ने मीडिया से बनाई गई है दूरी

सतनाOct 19, 2019 / 04:47 pm

suresh mishra

Maihar railway station crime: got Rs bag investigation RPF commandant

सतना। मध्यप्रदेश के मैहर रेलवे स्टेशन से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। बताया गया कि रेलवे के स्थानीय अधिकारियों ने तीन दिन पहले एक अमानती समान घर का लॉकर तोड़ा था। जिसकी तलाश में करोड़ों रुपए मिले थे। आनन-फानन में वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई थी। लेकिन दो दिन बाद मामले की जांच शुरू हुई।
ये भी पढ़ें: हत्या कर कुएं में फेंका गया था शव, धड़ बरामद, आधा हिस्से की तलाश में पुलिस हलकान

शनिवार की सुबह से जबलपुर, कटनी और सतना के रेलवे एवं आरपीएफ अधिकारियों की मौजूदगी में बंद कमरे का ताला खोला गया। सभी अधिकारी एक कमरे के अंदर जांच पड़ताल कर रहे है। लेकिन अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़ें: एक दिन पहले दुष्कर्म, दूसरे दिन आरोपी का तलाब में मिला शव, गांव में तनाव के हालात

मैहर करेंसी के मामले की जांच करने आए आरपीएफ कटनी के असिस्टेंट कमांडेंट संतोष लाल हंसदा से बात की गई तो उन्होंने कुछ देर बाद मीडिया से बात शेयर करने की बात कही है।
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika
ये भी पढ़ें: नारायण की एंट्री से विंध्य की सियासत में फिर बढ़ी हलचल, कांग्रेस के बागी धड़े में दौड़ा खुशी का अंडर करंट

क्या है पूरा मामला
लोकल मीडिया से आ रही खबरों के मुताबिक मैहर रेलवे के अमानती समान घर में करोड़ों रुपए से भरा एक बैग तीन दिन पहले मिला था। स्थानीय रेलवे के अधिकारियों और आरपीएफ ने मामले की दो दिन तक दबा कर रखा। तीसरे दिन अचानक से मीडिया के सामने कुछ बड़ा मिलने की बात सामने आने लगी। इस बात का अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि जब खुद आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर है तो कुछ बड़ा है। सूत्रों की मानें तो बैग में डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा रुपए है। यह भी कहा जा रहा है कि पहले रुपयों को खपाने की कोशिश की गई है लेकिन कुछ अधिकारियों ने मिलकर पोल खोल दी।
ये भी पढ़ें: रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी, हरी नोटों के आगे कानून हुआ बौना, देखें वीडियो में करतूत

अमानती सामान घर का सच
यह बात भी सामने आ रही है कि तीन माह पहले किसी यात्री ने रेलवे स्टेशन के अमानती समान घर में रुपए से भरा बैग रखकर चला गया। फिर दोबारा नहीं लौटा। अमानती समान घर का नियम है कि यहां पर कोई भी बैग 12 घंटा या फिर 24 घंटे से ज्यादा नहीं रखा जा सकता। जब उक्त आदमी तीन महीने तक नहीं लौटा तो उस लॉकर के बारे में खोजबीन की गई। अब यह तय हुआ कि पता किया जाए कि इसमे है क्या। छोटे अधिकारियों ने अपने से बड़े अधिकारियों को मामले की जानकारी दी तो धीरे-धीरे बात यहां तक पहुंच गई।
ये भी पढ़ें: संजय टाइगर रिजर्व में बाघिन टी-20 की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, इस टाइगर रिजर्व की थी मेहमान

ये भी खबर
वेंडरों से आ रही उड़ती उड़ती खबर में अभी तक 58 लाख की जब्ती हुई है। लेकिन ये बात किसी को नहीं पच रही कि जब एक-एक हजार के नोट भी बैग में है। जो नंबर 2016 में ही बंद हो गए थे। अभी फ्री हाल सभी अधिकारी जांच में जुटे है। नोटों के पारखी को भी बुलाया गया है। बैंक अधिकारियों की भी मदद ली जा रही है।
ये भी पढ़ें: लोगों से एक पत्नी नहीं संभलती, यहां तीन पत्नियां एक साथ कर रहीं करवा चौथ का व्रत, वो भी सगी बहनें

कहीं नकली नोट ने तो नहीं खोल दी पोल!
– सूत्रों की मानें तो यह बात भी सामने आ रही है कि कोई आदमी जानबूझकर पुलिस को उलझा दिया है।
– अगर वाकई किसी के पैसे होते तो वह क्यों न आता है।
– हो सकता है कि वह किसी हादसे का शिकार हो गया है तो परिजनों ने क्यों खोजबीन नहीं की।
– शायद बैग रखने वाले को रुपए निकालने का मौका ही नहीं मिल पाया।
– अधिकारियों ने पहले तो पैसे खपाने की कोशिश की लेकिन नकली नोट ने पोल खोल दी।
– बड़ा मामला ही तो है इसलिए उपर से नीचे तक किसी अधिकारी ने अभी तक मुंह नहीं खोला है।
– कहां जा रहा है कि पहले दो-दो हजार के नोट कुछ आपस में बंटे है।
– थोड़ पैसे विभाग को जब्ती कराकर बाह-बाही लूटना चाहते है।
– अमानती समान घर में रेलवे के पास नही है कोई रिकॉर्ड।

Home / Satna / बड़ी खबर: रेलवे के अमानती सामान घर में मिला रुपए से भरा बैग, करोड़ों रुपए होने की संभावना!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.