20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू

बालेर. शालाधाम के हनुमान मन्दिर पर मुरारी, गिर्राज, रमेश महाराजपुरा बालेर गोयनर परिवार द्वारा भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
sawaimadhopur

बालेर. शालाधाम के हनुमान मन्दिर पर मुरारी, गिर्राज, रमेश महाराजपुरा बालेर गोयनर परिवार द्वारा भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है। इसमें आचार्य कृष्णानन्द शास्त्री द्वारा केशोराय मन्दिर पर कलश पूजन करवाया गया। कलश यात्रा 51 कलशों के साथ शुरू हुई। कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए शालाधाम परिसर पहुंची। कलश यात्रा में गांव के भक्त लोगों ने पुष्प वर्षा की। आचार्य कृष्णानन्द शास्त्री ने भागवत महात्म्य को बताया।

मीन भगवान की जयंती पर होंगे कई कार्यक्रम
चौथ का बरवाड़ा. कस्बे में स्थित मीना धर्मशाला में मंगलवार को मीन भगवान की जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर धर्मशाला परिसर पर कई धार्मिक कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा। इस दौरान करीब 140 बालक बालिकाओं का सम्मान किया जाएगा। मीन जयंती पर धर्मशाला में आकर्षक सजावट की गई है।

मीना समाज धर्मशाला के पदाधिकारी गोपीलाल मीना तथा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कालूराम मीना ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय वितराज्य मंत्री नमोनारायण मीना, पूर्व विधायक मोतीलाल मीना, महिला मोर्चा जिलाअध्यक्ष वंदना मीना, पूर्व संसाधन राज्य मंत्री जसकौर मीना, रेलवे एडीएम रामवतार मीना आदि उपस्थित रहेंगे।


शिवाड़. शिवाड़ के पास स्थित ग्राम पंचायत महापुरा गांव के मीन भगवान के निर्माणाधीन मंदिर में मंगलवार को मीणा समाज एवं श्री मीन भगवान मंदिर विकास समिति महापुरा के द्वारा मीन भगवान जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम से जुड़े समाज सेवी अर्जुनलाल मीणा ने बताया कि सुबह 8 बजे मीन भगवान की पूजा अर्चना होगी। इसके बाद सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक समाज सुधार एवं विकास संबंधी विषयों पर विचार विमर्श होगा।

रात 8 बजे से सुड्डा दंगल सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसमें मुख्य अतिथि प्रभुलाल मीणा आबकारी विभाग खेड़ी मानपुर वाले होंगे। आयोजकों ने बताया कि इसमें शिवाड़, सारसोप, महापुरा, जयपुर , टापुर, ईसरदा, एचेर, जामडोली सहित आसपास के लोग भाग लेंगे।

आज निकलेगी गणगौर की सवारी
सवाईमाधोपुर. विजयेश्वर धमार्थ ट्रस्ट (शिव मंदिर) बजरिया के तत्वावधान में मंगलवार को गणगौर महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। ट्रस्ट महामंत्री कुंजबिहारी अग्रवाल ने बताया कि शाम पांच बजे से गणगौर माता का पूजन होगा। छह बजे से गणगौर माता की सवारी निकालेगी। मुख्य अतिथि विधायक दीयाकुमारी होंगी। अध्यक्षता जिला कलक्टर केसी वर्मा करेंगे। इसी तरह नगर परिषद के तत्वावधान में शहर में दो दिवसीय गणगौर मेले का आयोजन होगा। शहर स्थित दबावखाने से भी गणगौर की सवारी निकाली जाएगी। इसकी तैयारी कर ली है।


बौंली. कस्बे के लंबे समय से चले आ रहे पारम्परिक गणगौर मेले की शुरुआत मंगलवार शाम चार बजे से होगी। बौंली सरपंच राजेश गोयल के अनुसार पंचायत प्रशासन व ग्रामीणों के साथ गणगौर की सवारी मुख्य रास्तों से निकाली जाएगी। साथ ही आठ बजे पंचायत के सामने हीरामन चौक पर भजन संध्या होगी। बुधवार को उसी स्थान पर कवि सम्मेलन होगा। इसमें कवि आशीष मित्तल व उनकी टीम द्वारा कविता पाठ किया जाएगा।


बैठक कल
सवाईमाधोपुर. वंचित विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की बैठक बुधवार सुबह 11 बजे महावीर पार्क में होगी। यह जानकारी संघ की गीता जांगिड़ ने दी।