7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेम-सौहाद्र्र बनाए रखने का आह्वान

प्रेम-सौहाद्र्र बनाए रखने का आह्वान

2 min read
Google source verification
 मौजूद अधिकारी व जनप्रतिनिधि।

बैठक में मौजूद अधिकारी व जनप्रतिनिधि।

बौंली. बौंली एसडीएम विजेंद्र मीना ने बौंली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक ली। एसएचओ प्रेम बहादुर सिंह ने 10 अप्रेल को कथित बंद की सूचना पर जनप्रतिनिधियों, व्यापार संगठन के पदाधिकारियों व सीएलजी सदस्यों से वास्तविक स्थिति जानी। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने बंद की सूचना को अफवाह बताते हुए केवल सोशल मीडिया की उपज बताया। एसडीएम विजेंद्र मीना ने सभी पदाधिकारियों से प्रेम-सौहार्द बनाए रखने की अपील की। साथ ही मौजूद पदाधिकारियों ने भी किसी भी प्रकार से बंद में शामिल न होने का आश्वासन दिया। इस दौरान एसएचओ प्रेम बहादुर सिंह, तहसीलदार महेन्द्र मीना ने भी सम्बोधित किया। बैठक में बौंली थाना पुलिस के अधिकारी सहित सरपंच राजेश गोयल आदि थे।


किरोड़ी व कार्यकर्ताओं ने की गृहमंत्री से मुलाकात
बौंली. राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में बामनवास के अनंत बड़ीला ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और विधि मंत्री रविशंकर से मुलाकात की। गृहमंत्री से वार्ता के दौरान मीणा ने एससी एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर चर्चा की और इस एक्ट को और मजबूत बनाने की बात कही। मीणा ने 2 अप्रेल को देशभर में गिरफ्तार हुए निर्दोष लोगों की रिहाई की मांग व केस वापस लेने की बात कही। वार्ता के दौरान कमल सिंह सरपंच, राकेश फुलवाड़ा व वीरेंद्र मीणा आदि थे।


भक्तामर स्रोत का किया पाठ ,आचार्य विद्यासागर संयम स्वर्ण जयन्ती महोत्सव
सवाईमाधोपुर. सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में शनिवार रात को नेमिनाथ सोशल ग्रुप के नेतृत्व में णमोकार महामंत्र का जाप, भक्तामर स्त्रोत पाठ का आयोजन किया गया। प्रवक्ता प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि विद्यासागर महाराज के संयम स्वर्ण जयन्ती महोत्सव के तहत मुनि सुधासागरजी की प्रेरणा से मंजू पहाडिय़ा के संयोजकत्व में भक्ति के रंग से सराबोर आलनपुर स्थित दिगम्बर जैन नेमिनाथजी की नसियां में णमोकार महामंत्र का जाप, 48 दीपकों के साथ रिद्धि-सिद्धि मंत्रों से भक्तामर स्त्रोत का पाठ व इसकी महिमा का गुणगान कर भगवान आदिनाथ की आराधना की गई।

कार्यक्रम का आगाज वीरेन्द्रकुमार-शकुन्तला पापड़ीवाल द्वारा किए गए दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। साथ ही मंगल स्वरूप शोभना जैन व कल्पना पापड़ीवाल द्वारा नृत्यपूर्वक मंगलाचरण की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान नसियां भक्तामर स्त्रोत की मधुर स्वर लहरियों से गूंज उठी। धर्मावलम्बियों में भक्ति का खूब रंग चढ़ा। समाज के भजन गायक ललित गोधा, प्रदीप कासलीवाल व राजेश बाकलीवाल सहित सुधा संगीत मण्डली के गायक कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति देकर भाव विभोर कर दिया। बाद में जिनेन्द्र देव की आरती उतारी।