सवाईमाधोपुर- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी काला गोरा भैरव मंदिर मैं मेला शुरू पीपल पूर्णिमा के दिन मंदिर में काला गोरा जी कि आकर्षक व वास्तविक स्वरूप की प्रतिमा लगाई जाती है
विशेष तौर पर इनका वास्तविक स्वरूप है जो 3 दिन के लिए ही श्रंगार कर सुसज्जित रूप से तैयार किया जाता है समाज के समस्त पुजारियों द्वारा विधि विधान से वास्तविक सिंगार कर मेले की शुरुआत आज पूर्णिमा के शुभ अवसर पर की गई अध्यक्ष घनश्याम योगी बताया कि तीन दिवस में मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाती है
अध्यक्ष घनश्याम योगी का मंदिर सवाई माधोपुर