
भगवतगढ़ के मऊ गांव में ग्रामीणों को सम्बोधित करती विधायक दीया कुमारी।
भगवतगढ़. सुनारी ग्राम पंचायत के मऊ गांव में शुक्रवार को सवाईमाधोपुर विधायक दीया कुमारी ने ग्रामीणों की मांग पर सीताराम मंदिर से जोलन्दा ढाणी तक छह लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण कराने की घोषणा की। मंडल अध्यक्ष अशोकराज मीना ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर रामकल्याण, बत्तीलाल, हाबूलाल, भानु शर्मा, रामधन सहित कई मौजूद थे।
आशासहयोगिनी के रिक्त पद को भरने की मांग
पीपलदा. उदगांव आंगनबाड़ी केन्द्र प्रथम पर आाशा सहयोगिनी का रिक्त चल रहे पद को भराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलक्टर को शनिवार को पत्र भेजा। ग्रामीणों ने लिखा कि यहां गत चार माह से आशा सहयोगिनी का पद रिक्त है। गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण में परेशानी हो रही है।
शराब पीकर वाहन चलाते गिरफ्तार
सूरवाल. सूरवाल थाना पुलिस ने शनिवार को शराब पीकर बाइक चलाने के आरोप में सुरेश बागरिया निवासी जटवाड़ा कलां को गिरफ्तार किया। थाने के फैयाज ने बताया कि इसकी बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।
आमसभा स्थगित
गंगापुरसिटी. जांगिड ब्राह्मण समाज समिति की रविवार को होने वाली आमसभा स्थगित कर दी गई है। महामंत्री गजानंद जांगिड़ ने बताया कि भारत बंद के दौरान दो अप्रेल को उपद्रव के बाद प्रशासन की ओर से निषेधाज्ञा लागू होने के कारण आमसभा को स्थगित की।आदर्श पीएचसी का किया उद्घाटन
बामनवास. मीना कोलेता के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को राज्य सरकार द्वारा आदर्श पीएचसी का दर्जा दिए जाने के बाद शनिवार को विधायक कुंजीलाल मीना ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अब पीएचसी में डाक्टर के अलावा आयुष के वैद्य एवं कम्पाउण्डर भी नियमित रूप से बैठ सकेंगे। बीसीएमएचओ डॉ. नंदकिशोर बोहरा ने बताया कि यहां सुविधाओं, स्टाफ तथा दवाइयों की उपलब्ध्ता में बढ़ोतरी होगी। अब गर्भवती महिलाओं की प्रतिमाह 9 तारीख को नि:शुल्क जांच हो सकेगी। प्रतिमाह स्त्रीरोग विशेषज्ञ महिला चिकित्सक यहां अपनी सेवाएं देंगी। इससे पहले विधायक सहित विकास अधिकारी घनश्याम मीना, तहसीलदार अशोक कुमार मित्तल, बीईईओ गंगासहाय मीना, केवीएसएस चेयरमैन ज्ञानीचन्द्र मीना, ककराला सरपंच बत्तीलाल मीना एवं डूंगरवाड़ा सरपंच अशोक कुमार महावर का चिकित्सा अधिकारी प्रभारी केके शर्मा ने स्वागत किया। विधायक ने भवन का अवलोकन भी किया।
Published on:
08 Apr 2018 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
