scriptजन्मे महावीर, छा गई खुशियां | janme mahaaveer, chha gaee khushiyaan | Patrika News
सवाई माधोपुर

जन्मे महावीर, छा गई खुशियां

गंगापुरसिटी . तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती बुधवार को सकल जैन समाज की ओर से धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर बैण्डबाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। समापन पर भगवान महावीर के जयकारों के बीच कलशाभिषेक किए गए। यहां अलसुबह से जैन मंदिरों में धार्मिक आयोजन शुरू हो गए, देर शाम सामूहिक आरती, पलना झुलाई व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से माहौल जिनमय हो गया।

सवाई माधोपुरApr 17, 2019 / 08:57 pm

Rajeev

gangapurcity news

जन्मे महावीर, छा गई खुशियां

गंगापुरसिटी . तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती बुधवार को सकल जैन समाज की ओर से धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर बैण्डबाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। समापन पर भगवान महावीर के जयकारों के बीच कलशाभिषेक किए गए। यहां अलसुबह से जैन मंदिरों में धार्मिक आयोजन शुरू हो गए, देर शाम सामूहिक आरती, पलना झुलाई व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से माहौल जिनमय हो गया।

सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से यहां घी वाली गली स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में अध्यक्ष सुभाष पांड्या ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। प्रभारी जगदीश जैन ने बताया कि इसके बाद भगवान के कलश किए गए। सामूहिक पूजन के साथ रथ में सवार होकर भगवान महावीर नगर यात्रा पर निकले। समाज की महिलाएं पीत व पुरुष श्वेत वस्त्रों में पंक्तिबद्ध होकर चले।
महिलाओं, युवतियों व बालिकाओं ने जैन भजनों पर राह में कई जगह कदम थिरकाए। वहीं पुरुष अहिंसा के अवतारी पुरुष भगवान महावीर के गगनभेदी जयकारे लगाते चले। शहर के मुख्य बाजारों में जैन व अन्य समाज के लोगों ने शोभयात्रा का जूस व ठण्डाई पिलाकर स्वागत किया। शोभयात्रा में पालकी के अलावा, आकर्षक रथयात्रा, भगवान महावीर के जीवन चरित्र व सिद्धान्तों को प्रदर्शित करने वाली झांकियां शामिल थी। इस मौके पर दिगम्बर जैन समाज के महामंत्री नरेन्द्र गंगवाल, प्रभारी व प्रधानाचार्य विमल जैन, अरिहंत बोहरा, के.के. जैन. अनिल गंगवाल, पंकज पांड्या, आलोक जैन, प्रवीण जैन, नरेन्द्र नृपत्या, मोनिका जैन, उषा सेठी, आशीष जैन, जैन सोश्यल गु्रप के महामंत्री नीलेश जैन, संगीता जैन, पूर्व अध्यक्ष पीसी जैन, निर्मल जैन, डॉ. मानव जैन, डॉ. मनोज जैन सहित समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
श्री श्वेताम्बर जैन समाज की ओर से दोनों पत्तल वाली गली से धार्मिक जुलूस शुरू हुआ। रथ में समाज के अध्यक्ष रीतेश पल्लीवाल सारथी बने। वहीं समाज के युवा पदाधिकारी, महिलाएं भगवान महावीर के भजनों पर नृत्य करते निकले। नवयुवक मण्डल की ओर से स्वामी वात्सलय का आयोजन किया गया। उधर, जैन स्थानक में भी अलसुबह कई धार्मिक कार्यक्रमों के साथ भगवान महावीर स्वामी के सिद्धान्तों पर चर्चा की गई। शोभयात्रा के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा एवं पुलिस उपाधीक्षक प्रतापमल केडिया जाप्ते के साथ मौजूद रहे।

कलशाभिषेक में झलकी श्रद्धा


शोभयात्रा के बाद आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी के कलशाभिषेक किए गए। लोगों ने श्रद्धा और भक्ति से भगवान की पूजा की। इस मौके पर तीर्थंकर भगवान की माला डॉ. मानव जैन व उनके परिजनों को पहनाई गई। कलश युवा सारांश जैन, ज्ञानचंद जैन, भोला जैन ने किया। मंत्रोच्चार नरेन्द्र जैन व सुमेर जैन ने किया।

शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर में हुए कई कार्यक्रम


गंगापुरसिटी. महावीर जयंती पर यहां दौना पत्तल वाली गली स्थित श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर में धार्मिक आयोजनों की धूम रही। समाज के अध्यक्ष रीतेश पल्लीवाल ने बताया कि इस मौके पर सुबह ध्वजारोहण किया गया। जिनेन्द्र भगवान के कलशाभिषेक किए। पूजन का कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर समाज के भगवानसहाय, पारसचंद जैन, हेमंत जैन, पदमचंद जैन, विमल चंद जैन, बाबूलाल जैन, अरविंद जैन, संजीव, सुरेश जैन, शीतल पल्लीवाल सहित कई लोग मौजूद थे। इस अवसर लक्की ड्रॉ निकाला गया। विजेताओं को अध्यक्ष की ओर से सम्मानित किया गया।

गौशाला में खिलाया चारा


गंगापुरसिटी. महावीर जयंती के मौके पर जैन जागृति महिला मण्डल की ओर से बुधवार को यहां स्थित गौ शाला पहुंचकर गौ सेवा की। इस मौके पर महिला सदस्यों ने गायों को चारा खिलाया। संयोजक मोनिका जैन ने बताया महिला मण्डल सदस्य दीप्ति, मधु, आशा, सुनीता, विद्या जैन, ममता, निशा, शशि, नीता नृपत्या, त्रिशुला आदि ने संयुक्त रूप से गौ शाला पहुुंचकर गायों की सेवा की, उन्हें हरा चारा खिलाया।
gangapurcity news
gangapurcity news
gangapurcity news

Home / Sawai Madhopur / जन्मे महावीर, छा गई खुशियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो