
बौंली. जगतशिरोमणि मंदिर से अखंड कीर्तन जुलूस में शामिल लोग
सवाईमाधोपुर. आलनपुर स्थित पंचमुखी बालाजी के पास चल रही भागवत कथा में रविवार को कथावाचक पं.विजयकुमार शास्त्री ने पतिव्रत धर्म,पतिव्रत धर्म के प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि स्त्रियों को अपने दायित्वों से विमुख नहीं होना चाहिए। पुरूषों को भी अपने कत्र्तव्यों का पालन करना चाहिए। पति की अवहेलना करने पर सति को अपने प्राण त्यागने पड़े। कथावाचक ने धु्रव चरित्र आदि कथाओं का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भक्ति करने की कोई उम्र निश्चित नहीं होती है। भक्ति किसी भी अवस्था में की जा सकती है।
अखंड महासंकीर्तन शुरू
बौंली. कस्बे के जगतशिरोमणि मंदिर में रविवार सुबह 8 बजे से 24 घंटे का संगीतमय अखंड महासंकीर्तन शुरू हुआ। प्रवचन संकीर्तन के लिए बाहर से आ रहे विद्वानों को निवाई रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला से गाजे-बाजे के साथ जुलूस के रूप में मंदिर तक लाया गया। मंदिर से जुड़े निरंजन मंगल ने बताया कि कीर्तन में अनवरत हरे राम हरे कृष्णा की धुन चलेगी। इसका समापन सोमवार सुबह 8 बजे होगा। इसी के साथ सोमवार सुबह 8 से 10 बजे के बीच वृंदावन के राधाबल्लभ महाराज श्रीमद् भगवत गीता पर विशेष प्रवचन देंगे
अम्बेडकर जयंती की तैयारियों को लेकर चर्चा
चौथकाबरवाड़ा. कस्बे में स्थित शिव मंदिर गार्डन में रविवार को अम्बेडकर जयंती समिति की बैठक रिटायर्ड गिरदावर फेलुचन्द्र बैरवा की अध्यक्षता में हुई। बैरवा ने बताया कि 14 अप्रेल को मानसिंह सर्किल पर सुबह 8 से 11 बजे तक जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान हेमराज बैरवा ने अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला। इसमें अध्यक्ष जितेन्द्र बैरवा, महामंत्री सुनील कुमार वर्मा, तहसील अध्यक्ष हरिकेश मीना आदि थे।
पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
चौथ का बरवाड़ा. कस्बे में स्थित मीना समाज धर्मशाला में रविवार को राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतराज कर्मचारी संघ की उपशाखा के चुनाव, चुनाव अधिकारी सुरेन्द्र सिंह आमेरा व दिलराज सिंह चौहान की देखरेख में हुए। इस दौरान सर्वसम्मति से जमना लाल मीना को अध्यक्ष, पूरणमल नावरिया को मंत्री प पिंकेश बैरागी को सभाध्यक्ष मनोनीत किया। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने जिला पर्यवेक्षक व जिलाध्यक्ष हरिशंकर गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकारिणी का विस्तार किया। इस अवसर पर प्रदीप कुमार भारद्वाज को कोषाध्यक्ष, भजन लाल वर्मा को उपसभाध्यक्ष, सत्यनारायण गुर्जर को संरक्षक, ग्यारसी लाल वर्मा उपसंरक्षक, विजय कुमार महावर को संयुक्त मंत्री, दलेल सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पप्पू लाल सैनी को उपाध्यक्ष, जिला प्रतिनिधि गिर्राज वर्मा, कन्हैया लाल सैनी, महेन्द्र सिंह आमेरा, रामस्वरूप हलदुनिया, राहुल दवे को कार्यकारिणी में शामिल किया।
Published on:
09 Apr 2018 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
