15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंक्रीट रोड से परेशान लोग, दलदल में फंसी गाय

कंक्रीट रोड से परेशान लोग, दलदल में फंसी गाय

less than 1 minute read
Google source verification
कंक्रीट रोड से परेशान लोग, दलदल में फंसी गाय

सवाईमाधोपुर. शिवाड़ कस्बे में महापुरा चौराहे से पटेल बावड़ी की ओर जाने वाले कंक्रीट रोड पर दलदल में फंसी गाय को बाहर निकालते ग्रामीण।

सवाईमाधोपुर. शिवाड़ कस्बे में महापुरा चौराहे से पटेल बावड़ी की ओर जाने वाले कंक्रीट रोड लंबे समय से बदहाल है। ऐसे में इस रोड से आने-जाने वाले वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थिति ये है कि यहां पूर्व में रोड निर्माण के लिए कं्रकीट पत्थर डाल दिए लेकिन इसका निर्माण नहीं कराया जा रहा है। ऐसे में लोगों को बारिश के दौरान भी परेशानी हो रही है। उधर, रोड के दोनों ओर करीब एक किलोमीटर तक गहरा कच्ची नाली है, जो खुले रहने से आए दिन हादसे का सबब बना है। स्थिति ये है कि गत गुरुवार को इस खाई में अचानक से एक गोवंश गिर गया। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रस्सी के सहयोग से गोवंश को बांधकर बाहर निकाला।

रोड का निर्माण नहीं होने से लोगों में रोष
लंबे समय से इस रोड का निर्माण कार्य नहीं होने से लोगों में रोष बना है। पटेल बावड़ी निवासी प्रहलाद पटेल, गिर्राज, मनीष माली आदि ने बताया कि आए दिन इस रोड पर दुर्घटना का अंदेशा बना है। रात के समय तो ज्यादा परेशानी होती है। ऐसे में तड़के व देर शाम को यहां से दूध बेचने जाने के दौरान परेशानी होती है। रोड निर्माण को लेकर कई बार ग्राम पंचायत को अवगत करवा चुके है लेकिन हालात जस के तस बने है।

पोषबड़े की प्रसादी में उमड़े श्रद्धालु
सवाईमाधोपुर. शिवाड कस्बे में गणेश मित्र मण्डल की ओर से सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में पूरे एक माह तक पोषबड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान मंदिर में गणेश फूलों से झांकी सजाकर पोषबड़े का भोग लगाया जा रहा है। मंडल कार्यकर्ता दिलीप नामा ने बताया कि मंदिर में रोजाना शाम को आरती व कीर्तन के बाद पोषबड़े की प्रसादी वितरित की जाती है। जो पूरे एक माह तक चलेगी।