scriptसमाज में व्याप्त कुरीतियां बन्द हो | Poverty in the society is closed | Patrika News
सवाई माधोपुर

समाज में व्याप्त कुरीतियां बन्द हो

समाज में व्याप्त कुरीतियां बन्द हो

सवाई माधोपुरApr 15, 2018 / 03:56 pm

 बैठक के दौरान शपथ लेते माली समाज के लोग।

अल्लापुर गांव में बैठक के दौरान शपथ लेते माली समाज के लोग।

बहरावण्डा खुर्द. अल्लापुर के बगीची वाले हनुमान मंदिर परिसर में शनिवार को माली समाज तहसील कार्यकारिणी द्वारा भाजपा छाण मण्डल अध्यक्ष लटूरलाल सैनी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें उपस्थित पंच पटेलों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को बन्द कर शिक्षा पर ध्यान देने की अपील की। सर्वप्रथम तीये की बैठक में बनने वाले भोजन को बंद करने, शोक संदेश के कार्ड नहीं छपवाने, मृत्यु भोज को बंद करने सहित कई निर्णय किए। निर्णयों का पालन करवाने के लिए 13 सदस्यीय निगरानी कमेटी का गठन किया गया। वहीं नियमों को उल्लंघन करने वालों पर 21 हजार रुपए का आर्थिक दंड लेने का प्रावधान रखा गया। इस दौरान माली समाज तहसील अध्यक्ष हुकमचंद सैनी, महामंत्री हनुमान प्रसाद सैनी, जल उपभोक्ता संगम अध्यक्ष रामकुंवार सैनी, तहसील सलाहकार समिति सदस्य रामकिशोर सैनी, गिर्राज जयबाला, रामपाल सैनी, हजारी लाल सैनी, कन्हैयालाल सैनी, जगदीश सैनी, शंकरलाल सैनी, सीताराम सैनी, नागाराम सैनी, महावीर सैनी, गिर्राज सैनी, उंकार सैनी, रामनिवास सैनी, रामहरी सैनी, रामभरोस सैनी, केदार सैनी, बाबूलाल सैनी सहित कई लोग थे।
प्रतिमा लगाने की मांग
सवाईमाधोपुर. संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल को ज्ञापन सौंपकर शहर में शहीद कैप्टन रिपुदमनङ्क्षसह की प्रतिमा लगाने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि शहर के वीर जवान कैप्टन रिपुदमनसिंह देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए थे। इसके बाद उनकी प्रतिमा लगाने को लेकर लम्बे समय से मांग उठाई जा रही है। लेकिन अब तक उनकी प्रतिमा शहर में नहीं लग सकी है। ज्ञापन सौंपते समय अमोलसिंह जादौन, श्रीराम शर्मा, नीरज मित्तल व पवन भारद्वाज आदि मौजूद थे।
रेखा उपाध्यक्ष मनोनीत
सवाईमाधोपुर. ब्रह्मपुरी कॉलोनी निवासी रेखा शर्मा को महिला कांगे्रस का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। यह मनोनयन राजस्थान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेहाना रियाज की सहमति से जिलाध्यक्ष वंदना मीणा ने किया।
रात्रि चौपाल में सुनी समस्या
चौथ का बरवाड़ा. कस्बे में स्थित पंचायत सभागार में शुक्रवार रात को उपजिला कलक्टर युगांतर शर्मा की अध्यक्षता में चौपाल आयोजित हुई। इस दौरान चौपाल में लोगों की समस्या पर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में पेयजल व बिजली का मुद्दा छाया रहा। इसी के साथ सरंपच शीतल पहाडिय़ा ने भी कस्बे की समस्याओंं से अवगत कराया। इस दौरान पंचायत सचिव विजेन्द्र सिंह सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Hindi News/ Sawai Madhopur / समाज में व्याप्त कुरीतियां बन्द हो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो