
शिव मंदिर की सीमाज्ञान के दौरान मौके पर पहुंचे तहसीलदार
भाड़ौती . कस्बे के समीप ग्राम पंचायत गंभीरा में शनिवार को शिव मंदिरनुमा भूमि का सीमाज्ञान किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि इस भूमि पर काफी दिनों से पंच पटेलों एवं गांव के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। तेजराम पुत्र रंगा मीणा ने ग्रामीणों एवं पंच पटेलों के खिलाफ मामला दर्ज कर रखा था। जिसके चलते हुए शिव मंदिर का साल भर से अर्ध निर्माण अटका हुआ था। ग्रामीणों व पंच पटेलों की शिकायत पर शनिवार दोपहर बाद तहसीलदार गौरीशंकर शर्मा के नेतृत्व में शिव मंदिरनुमा भूमि का सीमाज्ञान किया गया। इसमें गिरदावर बाबूलाल पूर्बिया, पुरुषोत्तम गर्ग, पटवारी धर्मसिंह गुर्जर, रामकल्याण मीणा, किरोड़ी लाल मीणा, रूप सिंह मीणा, भाड़ौती पुलिस चौकी प्रभारी पूरणचंद मौके पर पहुंचे। सीमाज्ञान कर भूमि को चिह्नित किया। सीमाज्ञान के दौरान पूर्व सरपंच देवपाल मीणा घनश्याम मीणा पूर्व सरपंच घमंडीलाल मीणा एवं समस्त ग्रामवासी व पंच पटेल मौजूद रहे। ग्रामीणों की शिकायत पर गंभीरा उप स्वास्थ्य केंद्र हो रहे अतिक्रमण को हटाने के तहसीलदार गौरीशंकर शर्मा ने निर्देश दिए।
विधिक शिविर में दी जानकारी
खण्डार. तालुका विधिक सेवा समिति खंडार के तत्वावधान में एवं तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष न्यायिक मजिस्ट्रेट लेखपाल शर्मा के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खंडार में विधिक साक्षरता शिविर हुआ। इसमें दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों की जानकारी दी। इस मौके पर चिकित्सक रामराज मीणा ने भी चिकित्सा विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। इसी प्रकार पैनल अधिवक्ता हरिलाल बैरवा ने ग्राम पंचायत खंडार में योजनाओं के बारे में बताया। इस मौके पर पीएलवी ने पम्पलेट वितरित किए।
छाण. तालुका विधिक सेवा समिति खंडार अध्यक्ष एवं सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट लेखपाल शर्मा के निर्देशन में शनिवार को पीएलवी आलोक कुमार नाथ ने ग्राम पंचायत चितारा में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। शिविर में पीएलवी आलोक कुमार नाथ ने दिव्यांगों के अधिकारों की जानकारी व सरकारी योजनाओ की जानकारी दी। शिविर में उपस्थित लोगों को 22 अप्रेल को तालुका न्यायालय परिसर खंडार में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताया। साथ ही पंपलेट भी बांटे।
Published on:
08 Apr 2018 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
