19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Video: बाघिन ने किया मगरमच्छ का शिकार… 10 मिनट में जबड़े में दबा खींच लाई बाहर, देखें वीडियो

सवाईमाधोपुर: जोन तीन में जोगी महल के पास तालाब में बाघिन एरोहैड यानी टी-84 ने किया मगरमच्छ का शिकार, नजारा देखकर पर्यटक हुए अभिभूत

tigress arrowhead

सवाईमाधोपुर। जोन तीन में शनिवार शाम को जोगी महल के पास तालाब में बाघिन एरोहैड यानी टी-84 ने मगरमच्छ को अपना शिकार बनाया। मगरमच्छ तालाब के किनारे आया था, इतने में पहले से घात लगाकर बैठी बाघिन ने उसे दबोच लिया। करीब दस मिनट की जद्दोजेहद के बाद मगरमच्छ ने हथियार डाल दिए। बाघिन एरोहैड मगरमच्छ को जबड़े में दबाकर बाहर ले आई। यह नजारा देखकर पर्यटक अभिभूत हो गए।

उन्होंने इस नजारे को कैमरे में कैद किया। रणथम्भौर में सबसे पहले मगरमच्छ को बाघों की अम्मा के नाम से मशहूर बाघिन टी-16 यानी मछली ने अपना शिकार बनाया था। उसके बाद वन्यजीव प्रेमियों की ओर से उसे क्रोकोडाइल किलर नाम दिया था। बाघिन एरोहैड की उम्र करीब 16 साल से अधिक है और बोन ट्यूमर से भी जूझ चुकी है। वर्तमान में बाघिन शारीरिक रूप से काफी कमजोर है।

बेटी भी कर चुकी है मगरमच्छ का शिकार

एरोहैड की बेटी रिदि्ध अपनी मां से पहले इस कारनामे को अंजाम दे चुकी है। पूर्व में बाघिन रिदि्ध ने भी मगरमच्छ को शिकार बनाया था। इतना ही नहीं रिदि्ध ने तो एक बार कछुए का भी शिकार किया था। रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में बाघिनों की ओर से मगरमच्छ के शिकार के अब तक केवल तीन मामले सामने आए हैं। हर बार यह कारनामा मछली या फिर उसकी वंशबेल की किसी अन्य बाघिन ने ही किया।