चीनी वैज्ञानिकों का दावा, गूगल के प्रोटोटाइप से 10 अरब गुना तेज क्वांटम कम्प्यूटर बनाया
जयपुरPublished: Dec 05, 2020 03:29:33 pm
चीनी शोधकर्ताओं का कहना है कि उनका बनाया यह एडवांस्ड क्वांटम कम्प्यूटर आज की पीढ़ी के सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर से भी 100 खरब गुना तेज परफॉर्म कर सकता है


चीनी वैज्ञानिकों का दावा, गूगल के प्रोटोटाइप से 10 अरब गुना तेज क्वांटम कम्प्यूटर बनाया
चीन के वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने अब तक का सबसे एडवांस्ड क्वांटम कम्प्यूटर प्रोटोटाइप (Most AAdvanced Quantum Computer Prototype) तैयार कर लिया है। चीन के क्वांटम रिसर्च टीम की अगुवाई कर रहे यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑफ चाइना के मॉडर्न फिजिक्स डिपार्टमेंट के डॉ. हान-सेन झोंग ने बताया कि उन्होंने कथित तौर पर अगली पीढ़ी की ऐसी सुपर-एडवांस्ड क्वांटम तकनीक विकसित कर ली है जो मिनटों के भीतर बड़े से बड़े डेटा समूह की गणना करने में सक्षम है। जबकि इसी काम को करने में दुनिया के तीसरे सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर को लगभग 2 अरब (2 बिलियन) साल लग सकते हैं।