scriptChina Quantum Computer 10 Billion Times Faster than Google's Sycamore | चीनी वैज्ञानिकों का दावा, गूगल के प्रोटोटाइप से 10 अरब गुना तेज क्वांटम कम्प्यूटर बनाया | Patrika News

चीनी वैज्ञानिकों का दावा, गूगल के प्रोटोटाइप से 10 अरब गुना तेज क्वांटम कम्प्यूटर बनाया

locationजयपुरPublished: Dec 05, 2020 03:29:33 pm

Submitted by:

Mohmad Imran

चीनी शोधकर्ताओं का कहना है कि उनका बनाया यह एडवांस्ड क्वांटम कम्प्यूटर आज की पीढ़ी के सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर से भी 100 खरब गुना तेज परफॉर्म कर सकता है

चीनी वैज्ञानिकों का दावा, गूगल के प्रोटोटाइप से 10 अरब गुना तेज क्वांटम कम्प्यूटर बनाया
चीनी वैज्ञानिकों का दावा, गूगल के प्रोटोटाइप से 10 अरब गुना तेज क्वांटम कम्प्यूटर बनाया
चीन के वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने अब तक का सबसे एडवांस्ड क्वांटम कम्प्यूटर प्रोटोटाइप (Most AAdvanced Quantum Computer Prototype) तैयार कर लिया है। चीन के क्वांटम रिसर्च टीम की अगुवाई कर रहे यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑफ चाइना के मॉडर्न फिजिक्स डिपार्टमेंट के डॉ. हान-सेन झोंग ने बताया कि उन्होंने कथित तौर पर अगली पीढ़ी की ऐसी सुपर-एडवांस्ड क्वांटम तकनीक विकसित कर ली है जो मिनटों के भीतर बड़े से बड़े डेटा समूह की गणना करने में सक्षम है। जबकि इसी काम को करने में दुनिया के तीसरे सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर को लगभग 2 अरब (2 बिलियन) साल लग सकते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.