25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्नैपचैट का यह नया लैंस टूल आपको बदले पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर में

यह नया टूल 'कार्टून 3D स्टाइल लैंस' लॉन्च किया है। यह किसी भी इमेज या वीडियो को पॉपुलर एनिमेटेड कार्टून में बदल सकता है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Mohmad Imran

Jun 21, 2021

स्नैपचैट  का यह नया लैंस टूल आपको बदले पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर में

स्नैपचैट का यह नया लैंस टूल आपको बदले पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर में

दुनिया की 37 भाषाओं में उपलब्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट (SNAPCHAT) इन दिनों अपने खास ३डी लैंस टूल के कारण सुर्खियों में है। इस लैंस के लॉन्च होने के बाद इसे अब तक 170 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

फोन कैमरा बनेगा फिल्टर
कार्टून 3D स्टाइल लेंस अपने कमाल के फिल्टर और इंस्टैंट एडिटिंग के लिए युवाओं में खासा लोकप्रिय हो रहा है। इसे ऑन करते ही लेंस किसी भी फोटो या वीडियो को कार्टून में बदल सकता है। इमेज को कार्टून केरेक्टर में बदलने के लिए फोटो को एडजस्ट या एडिट करने की भी जरुरत नहीं है। यह लेंस ऑटोमेटिकली कैमरे को चालू करते ही इसे फिल्टर से जोड़ता है। इतना ही नहीं, यह आपके फोन गैलरी की पुरानी फोटो और वीडियो को भी कार्टून कैरेक्टर में बदल सकता है। हालांकि,अगर किसी फ्रेम में दो या दो से अधिक व्यक्ति हैं, तो लेंस केवल एक चेहरे पर ही फिल्टर अप्लाई करेगा। लेकिन यहां आपको वह चेहरा चुनने का विकल्प मिलता है।

सेलिब्रिटीज भी हैं दीवाने
यूजर्स इस फिल्टर के साथ पसंद का वीडियो या म्यूजिक भी सेट कर सकते हैं। लेंस का इस्तेमाल बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जैसे नेहा कक्कड़, फैशन फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी, सोशल इन्फ्लूएंसर सनी चोपड़ा, अदिता रावल, विशाल पांडे भी कर चुके हैं। स्नैपचैट के इस टूल में यूजर हॉलीवुड फिल्म 'फ्रोजन', 'टॉय स्टोरी' अभिनेता विन डीजल 'फास्ट एंड फ्यूरियस' और 'मोनालिसा' जैसी प्रसिद्ध कलाकृतियों पर कार्टून लेंस का उपयोग कर रहे हैं। इस फीचर को डाउनलोड करने के लिए -

ऐसे करें इस्तेमाल-
Step 1: अपने मोबाइल में Snapchat ऐप ओपन करें

Step 2: फिर इमोजी आइकॉन पर तप करें और एक्स्प्लोर सेक्शन पर जाएं

Step 3: अब यहां सर्च बार में “Cartoon” टाइप करें

Step 4: इसके बाद Cartoon 3D Style पर क्लिककरें। आप अपने स्मार्टफोन के कैमरा का इस्तेमाल फोटो लेने के लिए अपनी गैलरी का भी यूज़ कर सकते हैं बस आपको 'Camera Roll' पर तप करना होगा।
कार्टून 3D स्टाइल लेंस को डौन्लोडकरने के लिए इस लिंक पर जा सकते हैं - https://bit.ly/3iY1uLq या Cartoon 3D Style filter by @Snapchat
filter: https://t.co/bcXZTKHOp4 pic.twitter.com/DLRnruwGvK पर जाएं।