
Controversy in Sendhwa old vegetable market
बड़वानी. सेंधवा नगर के पुराना एबी रोड के फव्वारा चौक से शिवाजी प्रतिमा तक सड़क निर्माण पहले सीवरेज लाइन का कार्य शुरू हुआ। कार्य शुरू होने के बाद नगर पालिका द्वारा पुरानी सब्जी मंडी में सड़क पर सब्जी विक्रेताओं को हटाने के दौरान विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। वैसे नाराज कुछ सब्जी व्यापारियों ने सड़क पर सब्जी फेंक कर कार्रवाई का विरोध किया। नपा प्रशासन आगामी समय में कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए है। ये कार्रवाई सड़क पर आवागमन बाधित होने के बाद शुरू की गई थी।
शनिवार से शुरू हुई अतिक्रमण हटाओ मुहिम के बाद रविवार को पुराना सब्जी मंडी क्षेत्र में नगर पालिका आमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा। इस दौरान सब्जी विक्रेताओं से नपा कर्मचारियों की बहस हो गई। पुरानी सब्जी मंडी में सड़क किनारे बैठे सब्जी व्यापारियों ने कहा कि हमें हटाना नगर पालिका की गलत कार्रवाई है। सब्जी व्यापारियों में अधिकतर महिलाएं विरोध करने लगी। सफाई निरीक्षक मोहन धामोनी सहित कई अधिकारियों ने पहले तो सब्जी विक्रेताओं से चर्चा की, लेकिन जब विके्रता हटने इंकार करने लगे तो नपा कर्मियों ने उनके दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस पूरे मामले में नगर पालिका के अधिकारियों का कहना था कि जिला परिषद स्थित स्थाई सब्जी मंडी में जाकर व्यापारी अपनी दुकानें लगाए। आगामी समय में भी कार्रवाई की जाएगी।
तहसीलदार और शहर थाना प्रभारी ने दी समझाइश
विवाद बढऩे के बाद तहसीलदार एसआर यादव और शहर थाना प्रभारी टीआई डावर पुरानी सब्जी मंडी पहुंचे। उन्होंने सब्जी विके्रताओं से चर्चा की। इस दौरान विक्रेताओं ने कहा कि हम गरीब लोग है और दिन में सब्जी और फलों का ठेला लगाकर अपना व्यवसाय करते है, लेकिन नगर पालिका द्वारा हमें हटाया जा रहा है। इस पर अधिकारियों का कहना था कि नगर के इस क्षेत्र में सीवरेज लाइन का कार्य शुरू हुआ है। इससे सड़क पर आवागमन प्रभावित हुआ है। यदि सब्जी विक्रेता अपनी दुकानें लगाएंगे तो क्षेत्र में आम लोगों सहित वाहनों का आवागमन प्रभावित होगा। दुर्घटना की संभावनाएं भी बढ़ जाएगी। इसलिए सब्जी विक्रेताओं का घटना बेहद अनिवार्य है। सीवरेज लाइन का कार्य अग्रसेन प्रतिमा से शुरू कर शिवाजी प्रतिमा तक ले जाया जाएगा। इसके लिए 2 पोकलेन मशीनों ने रविवार को अपना कार्य शुरू किया।
व्यापारियों ने सड़क पर फेंकी सब्जी
कार्रवाई के दौरान जब नपा कर्मचारी व्यापारियों की दुकानों को हटाने लगे तब कुछ महिला व्यापारियों ने नपा के सफाई अमले के लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया। महिलाओं ने कर्मचारियों को अपशब्द कहे। जब सफाई कर्मचारियों ने अधिकारियों के निर्देश पर सख्ती से दुकानें हटाने की कार्रवाई शुरू की, तो महिला व्यापारी ने अपनी सब्जियां सड़क पर फेंक दी। इसके बाद अपने खेले लेकर रामकटोरा क्षेत्र की गली में खड़ी हो गई। इसी बीच नगरपालिका कर्मचारियों ने उन्हें गली से हटने के लिए कहा, लेकिन व्यापारियों ने अपने खेले नहीं हटाए। इसी बीच सफाई निरीक्षक मोहन धामोने ने ठेले जब तक करने के निर्देश दिए। इसके बाद सब्जी व्यापारी वहां से हटे। इस दौरान सीएमओ मधु चौधरी सहित उपयंत्री राजेश मिश्र भी मौजूद थे।
अवैध रूप से कब्जा कर कर रहे सब्जी बेचने का व्यापार
नगर में पुरानी सब्जी मंडी में वर्तमान में कई सब्जी और फल विक्रेता सड़क पर कब्जा कर अपना व्यवसाय चला रहे। 10 वर्ष पहले प्रशासन ने सब्जी मंडी को स्थानांतरित कर किला परिसर में भेजा था, लेकिन कई सब्जी व्यापारी वर्तमान में भी पुरानी सब्जी मंडी में जमीन पर कब्जा कर सब्जी की दुकान लगा रहे हैं। कई बार कार्रवाई के बाद भी सब्जी विके्रता इस क्षेत्र से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुराना एबी रोड पर आवागमन बनने वाले व्यापारियों पर सख्त कार्रवाई कर उन्हें किला परिसर में शिफ्ट किया जाना चाहिए। नपा द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से सड़क और डिवाइडर सहित सेंटर लाइटिंग की जानी है, लेकिन सब्जी व्यापारियों हठधर्मिता के चलते सड़क निर्माण के बाद भी परेशानी खत्म नहीं हो सकेगी। व्यापारियों का कहना था कि नपा ने अचानक कार्रवाई की हमें पूर्व में दुकान हटाने की कोई सूचना नहीं दी। रविवार के दिन बाजार के समय कार्रवाई करना व्यापारियों के हित में नहीं था इसलिए व्यापारी नाराज हुए।
महिलाओं ने नपा कर्मचारियों पर लगाया सब्जी बेचने का आरोप
कार्रवाई के दौरान सड़क पर सब्जी की दुकान लगाने वाली महिला व्यापारियों ने नगर पालिका के कर्मचारियों पर सब्जियां सड़क पर फेंकने का आरोप लगाया। हालांकि सीएमओ मधुर चौधरी और सफाई निरीक्षक मोहन धामोने ने बताया कि महिलाओं ने स्वयं सब्जियां सड़क पर फेंकी है। अब वे कर्मचारियों पर गलत आरोप लगा रहे है। यदि कर्मचारियों को सब्जी जप्त कर ना होती तो वह सीध टै्रक्टर ट्रॉली में सब्जियां डालते ना कि सड़क पर फेंक देते। महिलाएं गलत जानकारी दे रही है।
सब्जी विक्रेताओं पर हो सकती है धारा 151 की कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान मौजूद नगर पालिका सीएमओ मधु चौधरी ने व्यापारियों को समझाइश दी, लेकिन वह नहीं माने। सीएमओ ने कहा कि नगर के विकास कार्य के लिए अतिक्रमण हटाया जाएगा। यदि सब्जी विक्रेताओं ने क्षेत्र में अपनी दुकान के विरुद्ध धारा 151 के तहत कार्रवाई के लिए एसडीएम से निवेदन किया जाएगा। क्षेत्र में सड़क निर्माण होना है। ऐसे में सभी सब्जी विक्रेता किला परिसर स्थित बाजार में सब्जी की दुकानें लगाए। इनकी सुविधा के लिए नगर पालिका द्वारा लाइनिंग कार्य किया गया है। सभी विक्रेताओं को सूचना दे दी गई है कि वे सोमवार से किला परिसर में ही सब्जी का व्यवसाय करें।
Published on:
09 Dec 2019 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसेंधवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
