13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती कार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बड़ा हादसा टला

नगर के देवझिरी रोड पर कपड़े से भरी कार में आग लग गई

less than 1 minute read
Google source verification
Short circuit fire in the car

Short circuit fire in the car

बड़वानी/सेंधवा. नगर के देवझिरी रोड पर शनिवार शाम करीब 5 बजे कपड़े से भरी हुई वैन में अचानक आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। वैन के चालक चिंटू सोनी व गौरव पटवा ने बताया कि नवलपुरा से कपड़े बेचकर वापस लौट रहा था। जोगवाड़ा रोड पर अचानक आग लग गई। लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई। वाहन क्रमांक एमपी 46 बी ए 3650 में कपड़े भरे हुए थे। आग लगने के बाद कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। वाहन में 2 लोग सवार थे। उन्होंने ताबड़तोड़ कपड़े और अन्य सामान वाहन से बाहर निकालने का प्रयास किया। इस दौरान आसपास के लोगों के सहयोग से वाहन को आग से बचाया। तत्काल बचाव कार्य होने पर बड़ा हादसा टल गया।

ये भी पढ़े...
बिना मास्क पहनने वालों पर की कार्रवाई
अंजड़. बिना मास्क पहनकर व्यापार करने वाले व्यापारियों पर शनिवार दोपहर को गाज गिरी। स्थानीय प्रशासन ने चालानी कार्रवाई करते हुए चालान बनाएं तथा अर्थदंड वसूला। तहसीलदार राजेश कोचले, नायब तहसीलदार विशाखा चौहान, नगर परिषद के संजय पाटीदार अमले के साथ बाजार में निरीक्षण करने निकले। टीम ने बिना मास्क लगाए व्यापार करने वाले व्यापारियों, ग्राहकों एवं राहगीरों पर चालानी कार्रवाई करते हुए चालान बनाकर अर्थदंड वसूला। व्यापारियों को १०० रुपए तो ग्राहकों को ५० रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया। साथ ही उन्हें मास्क देकर भविष्य में मास्क पहनने की हिदायत दी गई। चालानी कार्रवाई की भनक लगते ही कई व्यापारी सचेत हो गए। नायब तहसीलदार विशाखा चौहान ने बताया कि ये कार्रवाई निरन्तर चलती रहेगी, ताकि लोगों को मास्क की उपयोगिता समझ आ सकें।