18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये सेंधवा की वह पुलिया है जहां अकसर लगता है जाम

मौसम पुलिया की चौड़ाई बढ़ाने की मांग, रोज लगता है ट्रैफिक जाम

less than 1 minute read
Google source verification
The demand for increasing the width of Sendhwa eather bridge

The demand for increasing the width of Sendhwa weather bridge

बड़वानी/सेंधवा. सेंधवा खेतिया स्टेट हाइवे पर मौसम पुलिया नगर में हजारों लोगों के लिए आवागमन का मुख्य मार्ग है, लेकिन यहीं लोग रोज परेशान होने को मजबूर है। हर दिन टै्रफिक जाम के कारण आम लोग परेशान होते है। स्टेट हाइवे का निर्माण कार्य के दौरान इस पुलिया की चौड़ाई बढऩे की मांग की गई, लेकिन 30 साल पुराने पुलिया की चौड़ाई नहीं बढ़ाते हुए यथावत रखा गया। समय के साथ स्टेट हाइवे पर टे्रफिक कई गुना बढ़ गया है। छोटे वाहनों सहित भारी वाहनों की आवाजाही होती है। पुलिया की चौड़ाई इतनी कम है कि एक बार में एक ही भारी वाहन गुजर सकता है। कई बार विवाद की स्थिति भी बन जाती है। जोगवाड़ा रोड से नगर की तरफ आने वाले वाहनों को ज्यादा परेशानी होती है। प्रतिदिन इस पुलिया से हजारों वाहन निकलते है। हमेशा दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

ये भी पढ़े...
लोडिंग वाहनों व ट्रेक्टर ट्रॉलियों में हो रहा आवागमन
बड़वानी। शादियों का सीजन चल रहा है। गत दिनों खंडवा जिले के खालवा क्षेत्र में तेज र तार ट्रेक्टर-ट्रॉली पलटने से छह लोगों की मौत हो गई थी। इसमें दूल्हा भी शामिल था। इस घटना के बावजूद जिले में सबक नहीं लिया जा रहा है। यहां भी मांगलिक आयोजनों में लोडिंग वाहनों व ट्रेक्टर ट्रॉलियों में लोग खतरों का सफर करने से नहीं चूक रहे है। प्रतिदिन जिला मु यालय से ऐसे वाहन प्रमुख मार्गांे से गुजर रहे हैं, लेकिन जि मेदारों की आंखों की धूल नहीं हट रही है।