सिवनी

लगातार जांच से खाद्य प्रतिष्ठानों में मचा हड़कम्प

दर्जनों दुकानों, होटलों के खाद्य पदार्थों की जांच कर लिए नमूने

less than 1 minute read
Aug 18, 2019
लगातार जांच से खाद्य प्रतिष्ठानों में मचा हड़कम्प

सिवनी. कलेक्टर के आदेशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन सिवनी के खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण द्वारा नगर समेत जिले के सभी विकासखण्ड क्षेत्र के खाद्य प्रतिष्ठानों की ताबड़तोड़ जांच की जा रही हैं। खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए राज्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है। इस कार्रवाई से व्यापारियों, दुकानदारों में हड़कम्प मचा हुआ है।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन सिवनी के खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण के संयुक्त दल द्वारा भोमा स्थित जैन खोवा भण्डार से खोवा, अरुण कुमार गुप्ता खोवा भण्डार से खोवा को अम्बर डेरी बस स्टैंड के पास सिवनी से पनीर, दुर्गा एजेंसीज बाहुबली चौक सिवनी से दिनशॉ दूध, रामेश्वर कुन्दा दुकान कहानी से कुन्दा एवं शंकर राय खोवा भण्डार कहानी से कुन्दा के नमूने लिए गए हैं। जिन्हें जांच हेतु राज्य प्रयोगशाला भोपाल की ओर भेजा गया है। जिनकी विश्लेषण रिपोर्ट प्राप्ति उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
इसी प्रकार लखनादौन में प्रशासनिक अमला एसडीएम, एसडीओपी तहसीलदार की संयुक्त कार्रवाई से खाद्य प्रतिष्ठानों, दुकानदारों, व्यापारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।
लखनादौन क्षेत्र के प्रतिष्ठानों की जांच में एसडीओपी अरविन्द श्रीवास्तव, नगर पालिका से योगेन्द्र सिंह ढिमोले, इंजीनियर बेलिया, तहसीलदार समेत अन्य प्रशासनिक अमला ने एक साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। वहीं एसडीओपी एवं एसडीएम ने अनैतिक कार्य में जुटे व्यापारियों को कड़ी फटकार लगाई।
इनका कहना है
जिन भी प्रतिष्ठानों में मिलावट पाई जा रही है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है तथा नमूने एकत्रित कर जांच के लिए बाहर भेजा जा रहा है।
अंकुर मेश्राम, एसडीएम

Published on:
18 Aug 2019 12:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर