देखने में आ रहा है, कि आमजनों पर तो ताबड़-तोड़ कार्रवाई हो रही जबकि यातायात पुलिस द्वारा खाकी वर्दीधारी जो बिना हेलमेट दो-पहिया वाहनों को दौड़ा रहे है, उन पर शिकंजा कसने के लिए चालानी कार्रवाई से छूट दी जा रही थी। देखने में अधिकतर यह आ रहा था कि खाकी खुद हेलमेट नहीं लगा रही थी तो आम लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है। पत्रिका के खबर प्रकाशन के बाद एसपी अवध किशोर पांडेय ने खाकी के भी चालान काटे जाने के निर्देश दिए थे जिस पर यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट के खाकी वर्दीधारी वाहन चालकों पर 250 रुपए का चालान काटने के साथ समझाइश भी दी है।