31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway: मार्च में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर सकते हैं रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, अधिकारियों का निरीक्षण शुरु

बीते दिन चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर ने किया था दौरा, दिए थे निर्देश

2 min read
Google source verification


सिवनी. आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो रहे सिवनी रेलवे स्टेशन का उद्घाटन मार्च माह में हो सकता है। इसकी तैयारी भी शुरु हो गई है। अधिकारियों का निरीक्षण भी शुरु हो गया है। मंगलवार को स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना(गति शक्ति) के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण करने चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर एके सूर्यवंशी भी पहुंचे थे। उन्होंने संबंधिता एजेंसी कोा जल्द से जल्द काम पूरा होने को लेकर निर्देशित किया है। दरअसल छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर सहित अन्य जगहों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्य चल रहा है। सिवनी रेलवे स्टेशन में 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। रेल अधिकारियों की मानें तो फेज वन में ही स्टेशन का उद्घाटन होना है। मार्च माह में इसकी पूरी संभावना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिवनी सहित महाराष्ट्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न रेलवे स्टेशन में हुए कार्यों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सिवनी रेलवे स्टेशन का भव्य भवन बनकर तैयार हो चुका है। इसमें हर छोटी-बड़ी सुविधाएं रहेंगी। प्लेटफॉर्म नंबर-4 की तरफ यह भवन बना हुआ है। वहीं प्लेटफॉर्म नंबर-एक की तरफ खूबसूरत पोर्च का निर्माण हो चुका है। स्टेशन पहुंचते ही किसी बड़े शहर की फीलिंग आने लगी है। शाम होते ही आकर्षक लाइट आकर्षित कर रही है। बगीरा सहित अन्य जीव-जन्तुओं के स्टेच्यू भी लग गए हैं। हालांकि अभी इसे ढंककर रखा गया है। पोर्च के नीचे कार, बाइक पहुंच रही है। इससे लोगों को अब न बारिश में भिगने का डर है और न ही गर्मी में परेशानी।

एफओबी और लिफ्ट का भी हो रहा निर्माण
स्टेशन में 12 मीटर लंबे ओवरब्रिज का काम भी तेज गति से चल रहा है। वहीं प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर कोच गाइडेंस सिस्टम भी लग गया है, जो आने वाले दिनों में काम करने लगेगा। स्टेशन पर प्रवेश पोर्च, पार्किंग, प्रवेश एवं निकासी गेट, सर्कुलेशन एरिया, हाई मास्ट लाइट, फस्र्ट एंड सेकंड क्लास वेटिंग हॉल, दिव्यांगों के लिए सुविधा, मॉर्डन शौचालय, नया प्लेटफॉर्म शेड, 13 सीसीटीवी, 12 मीटर चौड़ा एफओबी सहित अन्य कार्य अंतिम चरण में है। हालांकि लगभग 14 करोड़ रुपए की लागत से हो रहे कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर 2024 था, लेकिन अभी कुछ दिन और लगेंगे।

दिख रही आकर्षक कलाकृतियां
सिवनी रेलवे स्टेशन को भव्य बनाने के लिए कई कार्य हो रहे हैं। स्टेशन में प्रवेश लेते ही यहां यात्रियों को जिले की विभिन्न जानकारी भी मिलेगी। जीव-जन्तुओं की कलाकृतियां तो देखने को मिलेगी ही साथ ही कई आकर्षक कार्य किए जा रहे हैं।

ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की जरूरत
वर्तमान में रेलवे स्टेशन से होकर दो पैसेंजर ट्रेन एवं दो एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही है। सुबह पेंचवैली एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, नैनपुर-छिंदवाड़ा एवं छिंदवाड़ा नैनपुर पैसेंजर ट्रेन की सुविधा है। वहीं दोपहर में महज एक ट्रेन का परिचालन हो रहा है। हालांकि वह भी समय पर परिचालित नहीं हो रही है। शाम को एक पैसेंजर ट्रेन छिंदवाड़ा की तरफ दो दूसरी नैनपुर की तरफ जाती है। जबकि यात्रियों को लंबे समय से जबलपुर तक कम से कम तीन ट्रेनों की सुविधा की दरकार है। दिन में भी एक से दो ट्रेनों की सख्त जरूरत है। इसके अलावा नागपुर से छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर होते हुए उत्तर प्रदेश की तरफ भी जाने के लिए ट्रेन सुविधा की दरकार है।

इनका कहना है…
सिवनी रेलवे स्टेशन में कार्य लगभग अंतिम चरण में है। मार्च माह में स्टेशन का उद्घाटन हो सकता है।
एके सूर्यवंशी, चीफ प्रोजेक्टर मैनेजर, अमृत भारत स्टेशन योजना(गति शक्ति)

Story Loader