सिवनी. जिले के साहित्यकार एवं समाजसेवियों ने रविवार को छिंदवाड़ा रोड शनिदेव मंदिर के पास स्थित नरेंद्र अग्रवाल के आवास पर शोकसभा का आयोजन किया। इसमें भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। प्रो. सत्येंद्र शेंडे, नरेंद्र अग्रवाल, एडवोकेट राजेंद्र गुप्ता, लेखक पंकज सोनी, आराधना राजपूत, मीना जायसवाल, अपूर्व माथुर, रोहन तिवारी, अनुज सोनकेशरिया, वेदांत विश्वकर्मा, गौरव श्रीवासी, ओमप्रकाश बुडे, डीडी वासनिक, गौरव जायसवाल, कपिल पांडेय, जगदीश तपिश आदि उपस्थित रहे।