scriptहोली की हुड़दंग पत्रिका ने कोयलांचल वासियों पर दागे व्यंग के बाण | Holi junk magazine has shot the arrows of fierce fighters on the coal | Patrika News
शाहडोल

होली की हुड़दंग पत्रिका ने कोयलांचल वासियों पर दागे व्यंग के बाण

होली मिलन में हास-परिहास का खोला खजाना

शाहडोलMar 01, 2018 / 09:53 pm

shivmangal singh

Holi junk magazine has shot the arrows of fierce fighters on the coal
होली की हुड़दंग पत्रिका ने कोयलांचल वासियों पर दागे व्यंग के बाण . धनपुरी. बुधवार को होली के हुडदंग पत्रिका का कोयलांचल क्षेत्र में विमोचन किया गया। यह पत्रिका हिन्दू धार्मिक संस्था श्रीराधाकृष्ण मंदिर के तत्वाधान में होली के हास्य परिहास और व्यंग्य के उद्देंश्य से छापी गयी है। जिसका मुख्य उद्देश्य केवल मनोरंजन ही है । इसी कडी में बुधवार को इसका औपचारिक रूप से विमोचन किया गया जिसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह छाबडा , नगर निरीक्षक धनपुरी के सतीश द्विवेदी , राजू शाह , समाजसेवी युनूस खान , ओमप्रकाश सोनी के अलावा हिन्दू धार्मिक संस्था के अध्यक्ष हनुमान खण्डेलवाल ने इस पत्रिका का विमोचन किया ।
इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह छाबडा , हिन्दू धार्मिक संस्था के हनुमान खण्डेलवाल और एसपी सिंह को धन्यवाद प्रेषित किया और कहा कि ऐसी स्वच्छ पत्रिका छपनी चाहिये जिसका उद्देश्य केवल मनोरंजन है। सतीश द्विवेदी नगर निरीक्षक , राजू शाह , मो युनूस , ओमप्रकाश सोनी ने भी इस पत्रिका के सभी भागीदार को अपनी शुभकामनायें प्रदान की ।
पत्रिका के संपादक एसपी सिंह ने अपने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया ।
विद्यार्थियों को दी गई विज्ञान की जानकारी
बरगवा. विज्ञान भारती जिला इकाई अनूपपुर द्वारा बुधवार को सरस्वती विद्यालय चचाई मेंं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विज्ञान भारती के सदस्य एसके लिल्हौरे, डॉ. प्रणय वर्मा, एसपी तिवारी, एवं मुख्य अतिथि आर के गुप्ता ने छात्रों को विज्ञान एवं तकनीक का सतत् विकास के योगदान में प्रकाश डालकर ज्ञान वर्धक उद्बोधन दिया । विद्यालय के व्यवस्थापक अशोक कुमार खरे एवं विज्ञान भारती के जिला सचिव रुद्रशरण मिश्रा द्वारा आश्वस्त किया गया कि आगामी सत्र में विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में विज्ञान भारती के सदस्य आर के साहू, आरके,जैन आरके कोहली,प्रशांत भदोरिया, प्रेम शंकर यादव,प्रभात तिवारी, संतोष सोनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य एवं आचार्य परिवार का सराहनीय योगदान रहा।
आरसी क्लब में सेवानिवृत्त 21 कर्मचारियों का किया गया सम्मान
धनपुरी. एसईसीएल सोहागपुर एरिया के आरसी क्लब में बुधवार को 21 सेवानिवृत्त कर्मचारियो के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पर कर्मचारियो को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर सोहागपुर एरिया के महाप्रबंधक बी चौधरी ने कहा कि आज यहां पर सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियो को वह अपनी ओर से शुभकामना देते है । सेवानिवृत्त के बाद वह खुशी के साथ अपने जीवन को परिवार के साथ बिताए और सेवानिवृत्त के बाद उन्हे जो पैसा मिल रहा है उसका उपयोग अच्छी तरह से करें क्योकि यही पूंजी उनके जीवन भर साथ होगा।
इन कर्मचारियो का हुआ सम्मान-
सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियो में एरिया मुख्यालय से संतोष कुमार तिवारी , अगंद प्रसाद विश्वकर्मा , अमरनाथ चटर्जी , कृष्ण ? कुमार शर्मा , जगदीश प्रसाद , श्रीकांत शर्मा एसबी अटेंडर, मों.अयूब , रामप्रसाद, गंगाराम , मुन्ना लाल , लालाराम , नंदलाल , एसबी शर्मा , सोसम्मा मथई , उत्तम कुमार राय , संतोष कुमार सिंह , शैलेन्द्र सिंह , ए अंसारी , सुंदर लाल नापित , पूरन लाल , विश्व ज्योति बनर्जी के नाम शामिल है।

Home / Shahdol / होली की हुड़दंग पत्रिका ने कोयलांचल वासियों पर दागे व्यंग के बाण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो