scriptPatrika News @9:00 PM एक क्लिक में पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें | UP BIG news in hindi 22 july 2019 | Patrika News
शाहजहांपुर

Patrika News @9:00 PM एक क्लिक में पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

अधिकारियों ने बीमा कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों के साथ किया ’धोखा’
जेल में सजा काट रहे हत्यारोपी के नाम दे दिया लोन, मामला खुला तो मची खलबली
छेड़खानी के आरोपी से दरोगा ने वसूले 60000 रुपए तो एसपी हुए सख्त, किया लाइन हाजिर, देखें वीडियो
एक बार फिर रोचक हुई जिला पंचायत अध्यक्ष की जंग, अखिलेश यादव का निर्देश मिलते ही बदला समीकरण
नशे में धुत महिला पर्यटक ने जमकर किया हंगामा, खुद के कपड़े फाड़ने का किया प्रयास

शाहजहांपुरJul 22, 2019 / 09:01 pm

अमित शर्मा

Patrika News Bulletin@5pm: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, एक क्लिक में देखें बड़ी खबरें

Patrika News Bulletin@5pm: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, एक क्लिक में देखें बड़ी खबरें

अधिकारियों ने बीमा कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों के साथ किया ’धोखा’

मथुरा। किसान की आय दोगुनी करने के सरकार के प्रयास कितने फलीभूत होंगे इसे समझने के लिए नेता और अधिकारियों के आंकड़ों की बजाय किसान की जुबानी सुना जाये तो बेतर तस्वीर सामने आती है।
किसान क्रेडिट कार्ड यानी केसीसी Kisan Credit Card (KCC) में किसान के लिए फसल का बीमा अनिवार्य है। जनपद के अधिकांश किसानों के पास केसीसी लोन है। इसीके चलते अधिकांश किसान बीमा Farmer Insurance आच्छादित हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान को बीमा कराना अनिवार्य है। इतना ही नहीं किसान इस बीमा farmer Crop Insurance के लिए किसान की सहमति नहीं ली जाती और बीमा राशि काटने के बाद ही किसान को भुगतान किया जाता है।
Protest
जेल में सजा काट रहे हत्यारोपी के नाम दे दिया लोन, मामला खुला तो मची खलबली

पीलीभीत। जिले में बढ़ते बैंक फ्रॉड (Bank Fraud) की एक बानगी पीलीभीत से देखने को मिली। जहां जेल में सामूहिक हत्याकांड में आजीवन कारावास में जेल काट रहे कैदी के नाम लाखों रुपए का लोन निकल गया और परिजनों को भनक तक नहीं लगी।
Bribe
छेड़खानी के आरोपी से दरोगा ने वसूले 60000 रुपए तो एसपी हुए सख्त, किया लाइन हाजिर, देखें वीडियो

पीलीभीत। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भले ही खाकी को ईमानदार बता रहे हों, लेकिन खाकी की करतूत किसी से भी छिपी नही है। मामला पीलीभीत के थाना गजरौला से जुड़ा है जहां थाने में तैनात दरोगा अवध विहारी एक फरियादी 60 हजार रुपए लेता दिख रहा है। दरअसल एक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगा था, जिसको लेकर एफआर लगाने के नाम पर दरोगा जी ने पैसे ऐंठ लिए। सूत्रों की मानें तो थाने में तैनात दरोगा ने चार्जशीट पर एफआर लगाने के नाम पर 40 हजार रुपए पहले ही ऐंठ लिए और दोबारा फरियादी से दरोगा ने 60 हजार रुपए थाने बुलाकर अपने कमरे में लिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Jila Panchayat
एक बार फिर रोचक हुई जिला पंचायत अध्यक्ष की जंग, अखिलेश यादव का निर्देश मिलते ही बदला समीकरण

हाथरस। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए एक बार फिर जंग शुरू हो गई है। अब तक लग रहा था कि मैदान मं अकेले रामवीर उपाध्याय (Ramveer Upadhyay) के छोटे भाई विनोद उपाध्याय हैं लेकिन अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party President) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के निर्देश के निर्देश के बाद ओमवती यादव ने भी ऐन वक्त पर पर्चा खरीदकर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र जाटव ने भी मैदान छोड़ते हुए ओमवती यादव के समर्थन का एलान किया है।
Taking Bribe
नशे में धुत महिला पर्यटक ने जमकर किया हंगामा, खुद के कपड़े फाड़ने का किया प्रयास

आगरा। विदेशी महिला पर्यटक पर अंगूर की बेटी का नशा ऐसा चढ़ा कि उसने हंगामा कर दिया। नशे के कारण वह ठीक से चल भी नहीं पा रही थी, गिर कर चोटिल हो गई। पित को साथ इलाज के लिए हॉस्पीटल पहुंची तो हंगामा कर दिया। नशे में उसने अपने कपड़े फाड़ने का भी प्रयास किया। हॉस्पीटल स्टाफ ने पर्यटन पुलिस को मामले की जानकारी दी। हालांकि अभी तक इस मामले में कुछ कार्रवाई नहीं की गई है।

Home / Shahjahanpur / Patrika News @9:00 PM एक क्लिक में पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो