scriptइस सर्दी नगर पालिका ने शहरवासियों की सेहत सुधारने के लिए किए विशेष इंतजाम | This winter, the municipality made special arrangements to improve the | Patrika News
शाजापुर

इस सर्दी नगर पालिका ने शहरवासियों की सेहत सुधारने के लिए किए विशेष इंतजाम

नगर पालिका ने शहीद पार्क पर लगवाई 21 एक्सरसाइज मशीने, जल्द होगा ओपन जिम का शुभारंभ, शहरवासी हर दिन नि:शुल्क कर सकते हैं व्यायाम

शाजापुरDec 06, 2019 / 09:58 pm

anees khan

This winter, the municipality made special arrangements to improve the

इस सर्दी नगर पालिका ने शहरवासियों की सेहत सुधारने के लिए किए विशेष इंतजाम

शाजापुर.
प्रशासन द्वारा कुछ वर्ष पहले सैर सपाटे की शुरुआत की थी जो हर रविवार को आयोजित होता था। जिससे शहरवासियों सुबह-सुबह सेहत बनाने के प्रति जागरुक करने चुस्त, फूर्त रहने का संदेश दिया था। लेकिन अब शहरवासियों को लंबे समय तक नि:शुल्क व्यायाम करने को मिलेगा। नगर पालिका द्वारा गांधी हाल स्थित शहीद पार्क में ओपन जिम की शुरुआत की जा रही है। इसके लिए मशीनें भी आ चुकी हैं जो जल्द ही शहरवासियों के लिए उपलब्ध रहेंगी। अधिकारियों के मुताबिक 8 दिसंबर को नवीनजी की जयंती पर ओपन जिम का शुभारंभ किया जा सकता है।
शहर में यूं तो कुछेक पार्क हैं, लेकिन रखरखाव के अभाव में इसका फायदा शहरवासियों को नहीं मिल रहा था। अब नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहरवासियों को ओपन जिम की सौगात दी जा रही है। इसके लिए 20 लाख रुपए की लागत से एक्सरसाइज मशीनें लगाई मंगाई गई है, जिन्हें शहीद पार्क में फिट कराया गया है। जैसे ही इनका शुभारंभ होगा शहरवासियों को शहर में कुछ समय पहले शुरु हुए सैर सपाटे जैसा आनंद मिलने लगेगा। नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्रकुमार दीक्षित ने बताया कि इस जिम का शुभारंभ 8 दिसंबर तक किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। ओपन जिम के लिए २१ तरह की मशीने आई है, जो शहरवासियों की सेहत बनाने में काफी लाभकारी होंगी।

की जा रही है बेहतर व्यवस्था
शहीद पार्क के सौंदर्यीकरण भी किया जा रहा है। ओपन जिम का विधिवत संचालन शुरु होने के बाद नगर पालिका द्वारा यहां सौंदर्यीकरण का काम आगे बढ़ाया जाएगा। नगर पालिका सीएमओ ने बताया कि कौन सी मशीन किस काम आएगी इसके लिए इन मशीनों पर शाईन बोर्ड भी लगाए जाएंगे। इसके साथ यहां लाइटिंग भी की जा रही है।

पार्क में लगाई २१ तरह की मशीने
नगर पालिका द्वारा शहर के शहीद पार्क में विभिन्न प्रकार की २१ एक्सरसाइज मशीने लगाई हैं। जिन मशीनों का उपयोग कर आमजन पेट कम करना, हाईट बढ़ाना, रनिंग करना, बॉडी बनाना सहित विभिन्न एक्सरसाइज कर सकते हैं। भोपाल से मशीनों की फीटिंग करने आए कर्मचारी दीपक ने बताया कि मशीनों को पूरी तरह से फिट कर दिया गया है। जिनका उपयोग जल्द ही किया जा सकेगा। नपा सीएमओ ने बताया कि ओपन जिम के लिए सर्फ बोर्ड, मल्टिी स्टेशन, एलिप्टिकल क्रॉस ट्रेनर, रिक्यूम्बेंट बाइक, ट्रेड मिल, लेग प्रेस, मल्टी बैंच, चेस्ट प्रेस, एयर वॉकर, ट्विस्टर, मिनी स्काई, पेरेलल बार आउट डोर जिम, बिज टर्निंग व्हील मशीनें लगाई गई हैं। जिनसे शहरवासी सेहत बना सकेंगे।

Home / Shajapur / इस सर्दी नगर पालिका ने शहरवासियों की सेहत सुधारने के लिए किए विशेष इंतजाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो