scriptभजन गायक और परिवार के हत्यारे को फांसी की सजा, आरोपी शिष्य के चेहरे पर नहीं दिखा गम | Patrika News
शामली

भजन गायक और परिवार के हत्यारे को फांसी की सजा, आरोपी शिष्य के चेहरे पर नहीं दिखा गम

Bhajan Singer Murder: प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक हत्याकांड में शिष्य हिमांशु सैनी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। जिले में जनपद न्यायालय की स्थापना के बाद यह पहली फांसी की सजा का फैसला आया है।

शामलीMay 23, 2024 / 09:57 am

Aman Pandey

Bhajan Singer Murder:
Bhajan Singer Murder: शामली के थाना आदर्श मंडी की पंजाबी कॉलोनी में रहने वाले प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक और उनके परिवार पर भजन गायक का शिष्य हिमांशु सैनी 3 0 दिसंबर 2019 की रात कहर बनकर टूट पड़ा। 42 वर्षीय प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक अजय पाठक, उनकी पत्नी स्नेहलता, बेटी वसुंधरा और बेटा भागवत की बेहरमी से हत्या कर दी।
चौहरे हत्याकांड में जनपद न्यायालय ने हत्यारे हिमांशु सैनी को फांसी की सजा सुनाई है। जिला जज ने हत्यारे को 2.20 लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।

14 गवाह पेश

पुलिस ने हिमांशु को हरियाणा में अजय पाठक के पुत्र भागवत के शव एवं कार के साथ गिरफ्तार किया था। 17 मई को जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार ने हिमांशु सैनी को हत्याकांड में दोषी करार देते हुए फैसला सुरक्षित रखा था। बुधवार को कोर्ट ने दोषी हिमांशु सैनी को मृत्यृदंड की सजा सुनाई है। सुनवाई के दौरान कोर्ट में14 गवाह पेश किए गए थे।

Hindi News/ Shamli / भजन गायक और परिवार के हत्यारे को फांसी की सजा, आरोपी शिष्य के चेहरे पर नहीं दिखा गम

ट्रेंडिंग वीडियो