scriptकाउंसलिंग कराई, शिक्षकों ने नहीं दी ज्वाइनिंग, अधर में लटके तीन दर्जन शिक्षक | mp govt teacher news in hindi | Patrika News
श्योपुर

काउंसलिंग कराई, शिक्षकों ने नहीं दी ज्वाइनिंग, अधर में लटके तीन दर्जन शिक्षक

काउंसलिंग कराई, शिक्षकों ने नहीं दी ज्वाइनिंग, अधर में लटके तीन दर्जन शिक्षक

श्योपुरAug 19, 2018 / 03:48 pm

Gaurav Sen

काउंसलिंग कराई, शिक्षकों ने नहीं दी ज्वाइनिंग, अधर में लटके तीन दर्जन शिक्षक

काउंसलिंग कराई, शिक्षकों ने नहीं दी ज्वाइनिंग, अधर में लटके तीन दर्जन शिक्षक

श्योपुर । स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा भले ही गत वर्ष हुई परीक्षा के परिणाम जारी कर शासकीय और उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की पदस्थापना देने के निर्देश दिए हों, लेकिन श्येापुर में काउंसलिंग के बाद भी पदस्थापना आदेश जारी नहीं हुए हैं, यही वजह है कि लगभग तीन दर्जन शिक्षक-शिक्षिकाएं ज्वाइनिंग के इंतजार में बैठे हैं। यही वजह है कि चयनित शिक्षक न तो अपनी मूल संस्था में पढ़ा पा रहे हैं और न ही उत्कृष्ट और मॉडल स्कूल में जा पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

VIDEO : खड़े ट्रक में लगी आग, 10 हजार रुपए व दवाएं जलीं

उल्लेखनीय है कि लोक शिक्षण संचालनालय के नए निर्देशों के मुताबिक पिछले दिनों दो बार में उत्कृष्ट और मॉडल स्कूलों के लिए हुई परीक्षा में पास शिक्षकों की काउंसलिंग की प्रक्रिया हुई। काउंसलिंग के लिए 61 पात्र शिक्षक थे, जिनमें से 38 उपस्थित हुए और 31 ने अपनी च्वाइस फीलिंग की और 27 को नियुक्ति मिली है। लेकिन अभी तक इन शिक्षकों के नियुक्ति आदेश जारी नहीं हुए हैं।
यह भी पढ़ें

झाड़ियों से आ रही थी रोने की आवाज, पास जाकर देखा तो बंद बोरे में थी नवजात बच्ची


यही वजह है कि श्योपुर और विजयपुर के उत्कृष्ट विद्यालय सहित श्योपुर, कराहल और विजयपुर मॉडल स्कूलों में अभी शिक्षकों की पदस्थी नहीं हो पाई है। यही वजह है कि पुराने शिक्षक ही अभी इन स्कूलों में जमे हुए हैं।
यह भी पढ़ें

MP के तीन तहसीलों के 29 गांवों में हाई अलर्ट

काउंसलिंग के बाद शिक्षकों की पदस्थापना करवाई जाएगी। अभी छुट्टियों के कारण आदेश जारी नहीं हो पाए हैं, लेकिन जल्द ही आदेश जारी होंगे। वहीं श्रम पंजीयन नहीं माने जा रहे हैं तो डीइओ से चर्चा कर निर्देशित किया जाएगा।
ऋषि गर्ग, सीइओ, जिला पंचायत श्योपुर
यह भी पढ़ें

VIDEO : दिव्यांग युवक की गोली मारकर हत्या, रेलवे क्रॉसिंग पर मिला शव

श्योपुर उत्कृष्ट में नहीं मान रहे श्रम पंजीयन
भले ही सरकार ने श्रमिक पंजीकृत अभिभावकों के बच्चों की फीस माफ करने संबंधी आदेश जारी करने और वसूली फीस वापस करने के निर्देश जारी किए हों, लेकिन श्योपुर उत्कृष्ट स्कूल में ऑनलाइन निकाली जा रहे पंजीयन मान्य नहीं किए जा रहे हैं और श्रमकार्ड मांगे जा रहे हैं। अभिभावकों ने इस संबंध में प्रशासन से शिकायत भी की है। वहीं दूसरी ओर स्कूल में कई बच्चों को कोर्स की पूरी किताबें भी नहीं मिली हैं।

Home / Sheopur / काउंसलिंग कराई, शिक्षकों ने नहीं दी ज्वाइनिंग, अधर में लटके तीन दर्जन शिक्षक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो