scriptभगवान की भक्ति के लिए उम्र की कोई बाधा नहीं:शर्मा | There is no barrier of age for devotion to God: Sharma | Patrika News
श्योपुर

भगवान की भक्ति के लिए उम्र की कोई बाधा नहीं:शर्मा

संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा

श्योपुरFeb 15, 2019 / 09:08 pm

Laxmi Narayan

sheopur

sheopur

श्योपुर
शहर के पाली रोड स्थित गौशाला में चल रही संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास पं.पुनीत शर्मा ने ध्रुव चरित्र की कथा को सुनाते हुए समझाया कि ध्रुव की सौतेली मां सुरुचि के द्वारा अपमानित होने पर भी उसकी मां सुनीति ने धैर्य नहीं खोया जिससे एक बहुत बड़ा संकट टल गया। परिवार को बचाए रखने के लिए धैर्य संयम की नितांत आवश्यकता रहती है। भक्त ध्रुव द्वारा तपस्या कर श्रीहरि को प्रसन्न करने की कथा को सुनाते हुए बताया कि भक्ति के लिए कोई उम्र बाधा नहीं है। भक्ति को बचपन में ही करने की प्रेरणा देनी चाहिए क्योंकि बचपन कच्चे मिट्टी की तरह होता है उसे जैसा चाहे वैसा पात्र बनाया जा सकता है। कथा के दौरान उन्होंने बताया कि पाप के बाद कोई व्यक्ति नरकगामी हो, इसके लिए श्रीमद् भागवत में श्रेष्ठ उपाय प्रायश्चित बताया है। अजामिल उपाख्यान के माध्यम से इस बात को विस्तार से समझाया गया साथ ही प्रह्लाद चरित्र के बारे में विस्तार से सुनाया और बताया कि भगवान नरसिंह रुप में लोहे के खंभे को फाड़कर प्रगट होना बताता है कि प्रह्लाद को विश्वास था कि मेरे भगवान इस लोहे के खंभे में भी है और उस विश्वास को पूर्ण करने के लिए भगवान उसी में से प्रकट हुए एवं हिरण्यकश्यप का वध कर प्रह्लाद के प्राणों की रक्षा की।

Home / Sheopur / भगवान की भक्ति के लिए उम्र की कोई बाधा नहीं:शर्मा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो