पत्रिका रक्षा कवच: साइबर ठगों के मकड़जाल में फंस चुके अफसर से लेकर मंत्री तक, लगाई लाखों-करोड़ों की चपत

देश के लिए साइबर ठगी अब नया खतरा बन गया है। मंत्री, संतरी हो या अफसर किसी का भी डेटा सुरक्षित नहीं है। सभी साइबर ठगों के निशाने पर हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Patrika Raksha Kavach

देश के लिए साइबर ठगी अब नया खतरा बन गया है। मंत्री, संतरी हो या अफसर किसी का भी डेटा सुरक्षित नहीं है। सभी साइबर ठगों के निशाने पर हैं। स्थिति यह है कि साइबर ठगों ने देश के कई पूर्व मंत्री, विधायक व अन्य विभागों के अफसरों सहित रसूखात रखने वाले कई लोगों को ठगी के मकड़जाल में फांस लाखों-करोड़ों की चपत लगाई है। साइबर ठग सरकारी विभाग और निजी कंपनियों का डेटा चोरी करवाने भी पीछे नहीं है। इसके लिए हैकर्स को मोटी रकम देकर मदद ली जा रही है।