scriptWeather Update Today: 26 जनवरी तक कैसा रहेगा मौसम, जानें IMD की नई भविष्यवाणी | Weather Update Today new prediction of IMD how will be weather | Patrika News
श्रावस्ती

Weather Update Today: 26 जनवरी तक कैसा रहेगा मौसम, जानें IMD की नई भविष्यवाणी

Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इससे लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। आइए जानते हैं कि 26 जनवरी तक यूपी का मौसम कैसा रहेगा?

श्रावस्तीJan 22, 2024 / 05:44 pm

Anand Shukla

IMD Weather Prediction

26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश में शीतलहर के साथ घना कोहरा देखने को मिलेगा।

Weather Update Today: उत्तर प्रदेश का मौसम दिन- प्रतिदिन करवट ले रहा है। सुबह घने कोहरे के साथ ठंड चरम पर होती है तो वहीं, दोपहर होते- होते कई इलाकों में हल्की से धूप निकल आती है। हालांकि, कई जगहों पर सूर्यदेवता के दर्शन भी नहीं होते हैं। यूपी के कई जिलों में आज कोल्ड डे की स्थिति रही है।
भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी के मुताबिक अभी इससे कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मंगलवार को भी कोहरा रहेगा। पारा गिरने से दिन में गलन बरकरार रहेगी। दिन का तापमान 14 और रात में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
इन जिलों में घने का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने लखनऊ समेत गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी आदि जिलों में कोहरा रहने की चेतावनी दी थी। वहीं, रामनगरी अयोध्या में अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

वहीं, मौसम विभाग के आगामी चार दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना जताई है। इस दौरान कई जिलों में घना कोहरे छाया रहेगा और विजिबिलिटी शून्य तक जा सकती है। आईएमडी के मुताबिक 26 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव होने की उम्मीद है। हल्के बादलों के साथ धूप निकल सकती है। हालांकि, कई जगहों पर सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा।

Hindi News/ Shravasti / Weather Update Today: 26 जनवरी तक कैसा रहेगा मौसम, जानें IMD की नई भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो