
Heavy rain and hailstorm wreaked havoc in MP
MP Weather : बीते दो दिन से मौसम में बदलाव आया है। गुरुवार सुबह और शाम को तेज गर्जना के साथ रुक-रुक कर बारिश का क्रम चला। बारिश के साथ सिहोरा और मझोली के ग्रामीण क्षेत्रों में चने के बराबर ओले भी गिरे। साथ ही हवा चलने से खेतों में काटने के लिए तैयार खड़ी गेहूं की फसल जमीन पर लेट गई। ओलावृष्टि (Hailstorm)और बारिश ने किसानों की गेहूं और चने की फसल तबाह कर दी। सुबह जब किसान अपने खेत पहुंचे तो बर्बाद फसल देख सदमे में आ गए।
अचानक बदले मौसम के कारण गेहूं और चने की फसल को काफी नुकसान हुआ। वहीं अब अन्य किसानों को भी फसल की चिंता सताने लगी है। किसानों का कहना है कि यदि आगे भी ऐसा ही मौसम रहा तो दलहन और गेहूं की फसल को बहुत नुकसान हो सकता है। किसानों का कहना है कि अब गेहूं की फसल पककर काटने के लिए तैयार खड़ी है। ऐसे में बारिश और ओलावृष्टि(Hailstorm) गेहूं के उत्पादन पर बड़ा असर डालेगी।
बारिश(Rain Alert) होने से खेतों में गेहूं की चमक कमजोर हो सकती है। वहीं हवा चलने से खेतों में गिरी गेहूं की फसल को लेकर किसान नुकसान की आशंका जाता रहे हैं। सिहोरा और मझौली क्षेत्र में कई जगह लगी चने और मसूर की फसल जो अभी कटी नहीं है, उसे भी बारिश और ओले गिरने से नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
Published on:
21 Mar 2025 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसिहोरा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
