
जबलपुर.उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नवीन परीक्षा पारिश्रमिक की दरें लागू कर दी गई है लेकिन रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है। वहीं वैल्यूश्न करने वाले शिक्षकों को विश्वविद्यालय में पारिश्रमिक भुगतान में अति विलंब से किया जा रहा है। कई बार भुगतान प्राप्त ही नही होता है। जिसके कारण प्राध्यापक परेशान होते हैं। इस बात की शिकायत प्राध्यापकों ने प्रांतीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ के संभागीय अध्यक्ष प्रो.अरुण शुक्ल के नेतृत्व में कुलपति प्रो.कपिलदेव मिश्र से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। कुलपति से मांग की गई कि पारिश्रमिक भुगतान की प्रकिया ऑनलाइन की जाए, बिल प्रस्तुत एवं भुगतान भी ऑनलाइन करने से भटकाव नहीं होगा। अनेकों महाविद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों द्वारा उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के पारिश्रमिक का भुगतान भी विवि द्वारा नही किया जा रहा है। फार्म भरने के साथी वेतन भुगतान की व्यवस्था ऑनलाइन संपादित की जाए जिससे ना तोशिकायतें की संभावना होगी। मैनुअल फॉर्म भरने से कई बार कर्मचारियों द्वारा फार्म गुमने की समस्या बनी रहती है ।
पारिश्रमिक से काटी जाने वाली 4 प्रतिशत राशि की जानकारी देने, उक्त कोश से प्रत्येक जिले के लिये आवंटन करने, सन् 2019 में लोक सेवा आयोग में चयनित सहायक प्राध्याकों को वरिष्ठता सूची में सम्मिलित करने एवं परीक्षा संबंधी कार्य आवंटित किये जाने हेतु ज्ञापन सौपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ.टीआर नायडू, डॉ.हेमंत तनकप्पन आदि उपिस्थत थे। प्रांतीय शासकीय प्राध्यापक संघ ने कहा कि यदि विश्वविद्यालय उचित कार्यवाही नहीं करता है तो मजबूरन होकर संगठन को आंदोलन करना पड़ेगा। शिक्षक मूल्यांकन से हाथ पीछे खींचगे। जिस पर कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र ने षीघ्र कार्यवाही के निर्देष प्रदान किये।
Published on:
19 Sept 2022 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसिहोरा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
