31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूठी मिसाल: गांव की महिलाओं ने मिलकर स्कूल विकास के लिए दिये 11.25 लाख रुपये

(11.25 lakh rupees given by the women of the village for school development in sikar) राजस्थान के सीकर जिले के गोकुलपुरा गांव में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस (international women's day) पर ग्रामीण महिलाओं ने एक अनूठी मिसाल पेश की।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Mar 09, 2021

अनूठी मिसाल: गांव की महिलाओं ने मिलकर स्कूल विकास के लिए दिये 11.25 लाख रुपये

अनूठी मिसाल: गांव की महिलाओं ने मिलकर स्कूल विकास के लिए दिये 11.25 लाख रुपये

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के गोकुलपुरा गांव में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्रामीण महिलाओं ने एक अनूठी मिसाल पेश की। यहां महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में महिला दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने भामाशाह बनकर स्कूल विकास के लिए 11.25 लाख रुपए भेंट किए। 91 वर्षीय कुनणी देवी की अध्यक्षता में हुए समारोह में मुख्य अतिथि भामाशाह बनारसी देवी रही। समारोह में एक के बाद एक महिला भामाशाहों की घोषणाओं से तालियों की गडगड़़ाहट थमने का नाम नहीं ले रही थी।

ये महिलाएं बनी मिसाल
स्कूल प्रधानाचार्य मंजू ढ़ाका ने बताया कि इस अवसर पर भामाशाह बनारसी देवी ने स्कूल में दो कमरों के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के तहत 6 लाख 40 हजार रुपए भेंट किए। जिनमें एक कमरा पुत्री शीला चौधरी एवं दूसरा सास सुंदरी देवी एवं पिता चौधरी रेखाराम भढाढरा की स्मृति में बनेगा। इसी तरह ग्यारसी देवी पत्नी हरफूल सिंह खींचड़ ने एक कमरा माता मोहरी देवी एवं पिता घड़सीराम खींचड़ की यादगार में बनवाने के लिए जन सहभागिता योजना के तहत 3 लाख 20 हजार रुपए का सहयोग किया है। मोहन लाल खींचड़ की माता 91 वर्षीय कुनणी देवी ने कम्प्यूटर लैब के लिए 21 हजार रुपए का सहयोग दिया। सीताराम खींचड़ की पौत्र वधू कैलाश देवी पत्नी सुमित कुमार ने कम्प्यूटर लैब के लिए 21 हजार रुपए दिए। अध्यापिका सोनू देवी पत्नी बीएल खीचड़ ने पौत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष में 21 हजार रुपए स्कूल विकास फंड में तथा बीएल खींचड़ ने दो स्मार्ट क्लास रूम तैयार करने की घोषणा की। भानी देवी पत्नी डॉ. हरिशचंद्र ने 11 हजार रुपए, प्राचार्य मंजू ढ़ाका ने 11 हजार रूपए, व्याख्याता पंकज चौधरी ने 11 हजार रुपए, व्याख्याता कमला ओला ने 5100 रुपए, ठेकेदार दिलीप सिंह खीचड़ ने 20 हजार रुपए स्कूल विकास के लिए दिए। साथ ही ग्रामीण डिफेंस एकेडमी एवं तेजा डिफेंस एकेडमी निदेशक अनिल कुलारिया एवं दिलसुख ने स्कूल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की तथा ओमप्रकाश खीचड़ ने स्कूल में पानी की टंकी एवं बालिकाओं के लिए शौचालय घर का निर्माण करवाने की घोषणा की। कार्यक्रम में प्राचार्य मंजू ढ़ाका, शिक्षक डॉ. देवेंद्र सिंह खीचड़ व सुभाष चंद्र की अहम भूमिका रही। भामाशाहों को प्रेरित किया। इस दौरान शिक्षक सुभाष चंद्र मील, सत्यदेव पूनिया, गोपाल लाल कालावत, तारा देवी, अभिलाषा, ललिता शर्मा, कौशल्या चौधरी, रीतिका चौधरी, मिलाप शर्मा, राजेश कुमावत, नरेश मील, विक्रांत सोनी आदि मौजूद रहे।