scriptSIKAR : राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी कोतवाल-कांस्टेबल हत्याकांड में 5 आरोपितों को ATS ने मुम्बई-पुणे से दबोचा | Fatehpur SHO constable Murder Accused arrested From mumbai | Patrika News
सीकर

SIKAR : राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी कोतवाल-कांस्टेबल हत्याकांड में 5 आरोपितों को ATS ने मुम्बई-पुणे से दबोचा

Fatehpur SHO constable Murder Accused Form mumbai and pune BY ATS

सीकरOct 14, 2018 / 05:21 pm

vishwanath saini

Fatehpur SHO constable Murder Accused arrested From mumbai

Fatehpur SHO constable Murder Accused arrested From mumbai

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कोतवाल मुकेश कानूनगो व कांस्टेबल रामप्रकाश के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आठ दिन बाद सैकडों पुलिसकर्मी और दर्जनों जगहों पर दबिश देकर पुलिस को सफलता हाथ लगी। आरोपितों को राजस्थान एटीएस व मुम्बई क्राइम ब्रांच ने दबोचा है।

 

खुलासा : सीकर पुलिस के इन गद्दारों की वजह से गई कोतवाल-कांस्टेबल की जान

 

सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र एटीएस व मुम्बई क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपित अजय चौधरी व जगदीश धनखड़ को मुम्बई व तीसरे आरोपित रामपाल को पुणे से पकड़ा गया है। दो अन्य आरोपित भी पकड़े गए हैं। छह अक्टूबर की रात को कोतवाल व कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या करने के थोड़ी देर बाद ही आरोपित ने फतेहपुर के मोहल्ला नायकान में गोली चलाई। उस समय गोली चलाने के आरोप में पुलिस ने दिनेश उर्फ लारा व कैलाश नागौरी को गिरफ्तार कर लिया था।

 

SIKAR : फतेहपुर कोतवाल-कांस्टेबल की हत्या कर बदमाश यूं पहुंचे मुम्बई, वहां इस वजह से आए पकड़ में

 

sikar firing

लेकिन पुलिसवालों पर गोली दागने वाले मुख्य आरोपी अजय चौधरी व जगदीप उर्फ धनकड़ आदि बदमाश मौके से भाग गए थे, जो अब हाथ आए हैं।

 

जल्द ही लाया जाएगा सीकर


कोतवाल कांस्टेबल हत्याकांड के आरोपितों को जल्द ही महाराष्ट से सीकर लाया जाएगा। इसके बाद ही पता चल सकेगा। पहले आरोपितों को जयपुर लााय जाएगा। वहां पर राजस्थान डीजीपी प्रेसवार्ता के जरिए मामले की पूरी जानकारी देंगे।

नाकाबंदी हुई फेल

पुलिस के अनुसार घटना के बाद से सीकर सहित पड़ौसी जिलों में भी नाकाबंदी का दौर जारी रहा। लेकिन, आरोपी पकड़ में नहीं आ पाए। ऐसे में संभावना जताई जा रही थी कि हमलावर क्षेत्र से कहीं दूर जा पहुंच गए। अन्यथा इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच उनकी खोज-खबर से महरूम रहना पुलिस के भी गले नहीं उतर रहा था हालांकि बावजूद इसके पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर गठित टीमें संदिग्ध जगहों पर दबिश देने में जुटी रही।

सूचना मिलने वाले हर क्षेत्र को बारीकी से खंगाला जा रहा था। एसओजी व एटीएस भी फतेहपुर में डेरा डाले हुए थी। इधर, बीकानेर रेंज के आईजी एमएन दिनेश व पुलिस अधीक्षक ने फतेहपुर क्षेत्र का दौरा कर पुलिस को हर वक्त अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए थे। विशेष कार्य योजना तैयार करने के लिए पुलिस लाइन में भी पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर कौताही नहीं बरतने की हिदायत दी गई थी।

sikar firing

ये थे रिमांड
घटना वाली रात गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के साथी दिनेश लारा व कैलाश नागौरी पुलिस रिमांड पर है। लेकिन, सख्ताई के बाद पुलिस हमलावरों के बारे में उनसे कोई नई जानकारी नहीं जुटा पाई है। हालांकि घटना के बाद अजय चौधरी, जगदीप उर्फ धनकड़, ओमप्रकाश उर्फ ओपी तथा अनुज उर्फ छोटा पांडिया के सिर पर हजारों रुपए का इनाम घोषित किया जा चुका है। फिर भी इनके बारे में अभी तक कोई जानकारी पुलिस के पास नहीं पहुंची है।

sikar news

ये थे रिमांड
घटना वाली रात गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के साथी दिनेश लारा व कैलाश नागौरी पुलिस रिमांड पर है। लेकिन, सख्ताई के बाद पुलिस हमलावरों के बारे में उनसे कोई नई जानकारी नहीं जुटा पाई है। हालांकि घटना के बाद अजय चौधरी, जगदीप उर्फ धनकड़, ओमप्रकाश उर्फ ओपी तथा अनुज उर्फ छोटा पांडिया के सिर पर हजारों रुपए का इनाम घोषित किया जा चुका है। फिर भी इनके बारे में अभी तक कोई जानकारी पुलिस के पास नहीं पहुंची है।

Home / Sikar / SIKAR : राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी कोतवाल-कांस्टेबल हत्याकांड में 5 आरोपितों को ATS ने मुम्बई-पुणे से दबोचा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो