scriptनौकरी के लिए गहने गिरवी रखे तो किसी ने ब्याज पर लिए रुपए, लेकिन जब सामने आई हकीकत तो उड़ गए होश | fraud on the name of jobs lakh rupees many people in sikar | Patrika News
सीकर

नौकरी के लिए गहने गिरवी रखे तो किसी ने ब्याज पर लिए रुपए, लेकिन जब सामने आई हकीकत तो उड़ गए होश

Fraud On Then Name of Jobs : रोजगार के नाम पर बेरोजगारों युवाओं को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। विदेश में अच्छी नौकरी और मोटी तनख्वाह का ख्वाब दिखाकर कबूतरबाजों ने दर्जनभर युवाओं से लाखों रुपए ठग लिए हैं।

सीकरJun 26, 2019 / 06:23 pm

Vinod Chauhan

Fraud On Then Name of Jobs : रोजगार के नाम पर बेरोजगारों युवाओं को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। विदेश में अच्छी नौकरी और मोटी तनख्वाह का ख्वाब दिखाकर कबूतरबाजों ने दर्जनभर युवाओं से लाखों रुपए ठग लिए हैं।

नौकरी के लिए गहने गिरवी रखे तो किसी ने ब्याज पर लिए रुपए, लेकिन जब सामने आई हकीकत तो उड़ गए होश

सीकर.

fraud On Then Name of Jobs : रोजगार के नाम पर बेरोजगारों युवाओं को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। विदेश में अच्छी नौकरी ( Cheated jobs ) और मोटी तनख्वाह का ख्वाब दिखाकर कबूतरबाजों ने दर्जनभर युवाओं से लाखों रुपए ठग लिए हैं। बानगी यह है कि धोखाधड़ी करने वालों ने इनके पासपोर्ट तक अपने पास गिरवी रख रखे हैं। जिनको लौटाने के लिए पीडि़तों ने अब पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। ताकि अरमानों का खून करने वालों को सबक सिखाया जा सके और इनको सलाखों के पीछे डालकर बाकी युवाओं को निशाना बनने से बचाया जा सके।


गहने रखे गिरवी
उदयपुरवाटी के अकरम की पत्नी शाहीदा ने बताया कि ससुर की मौत हो जाने के बाद घर की जिम्मेदारी इन्हीं के कंधों पर आ गई थी। यहां चेजा-पत्थर करने के बाद भी घर का खर्चा चलना मुश्किल हो गया तो अकरम ने विदेश जाकर कमाने की सोची। इस पर मारू स्कूल के पास मोहल्ला नायकान में रहने वाले वीरू ने अकरम को झांसे में ले लिया और विदेश भेजने के नाम पर 50 हजार रुपए हड़प लिए। जबकि इन रुपयों की व्यवस्था उन्होंने गहने गिरवी रख कर की थी। अब वीरू नाम के इस सख्स ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया है और रुपए भी वापस नहीं दे रहा है।


ब्याज उठाए रुपए
लोसल के रहने वाले शोएब का कहना है कि उसने भी सीकर रहने वाले दलाल रफीक को विदेश भेजने के नाम पर 50 हजार रुपए दिए थे। रफीक ने उससे कहा कि वीजा मंगवा लिया है और जल्द ही उसे बाहर भिजवा देगा। लेकिन, आरोपी रुपए लेने के बाद उसका फोन उठाना बंद कर दिया है और विदेश भेजने के नाम पर कई दिनों से झांसे दे रहा है। जबकि यह रुपए उसने किसी से ब्याज पर उधार लिए थे। पिता मजदूरी करते हैं और दो भाई-बहनों की जिम्मेदारी अकेले शोएब को उठानी पड़ रही है।

Fraud On Then Name of Jobs : रोजगार के नाम पर बेरोजगारों युवाओं को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। विदेश में अच्छी नौकरी और मोटी तनख्वाह का ख्वाब दिखाकर कबूतरबाजों ने दर्जनभर युवाओं से लाखों रुपए ठग लिए हैं।

पासपोर्ट भी हड़प लिया
बकरा मंडी के निवासी आदिल ने बताया कि रफीक के नाम के दलाल ने उसके 50 हजार रुपए और पासपोर्ट दोनों हड़प लिए। जबकि रुपए लेने के दौरान आरोपी ने विश्वास दिलाया था कि उसको दोहा-कतर भेज देगा और बदले में हरी महीने उसको वहां 35 हजार रुपए पगार के मिलेंगे। धोखाधड़ी होने के बाद वह पुलिस के अधिकारियों से मिला। इसके बाद जांच अधिकारी जितेंद्र आरोपी को पकडऩे के बजाय पीडि़त पक्ष को ही हर बार टरका कर घर भेज देता है।


छह महीने से काट रहा चक्कर
उदयपुरवाटी के शबीर का आरोप है कि उसने भी सीकर के रफीक और राजु नाम के ठग को 50 हजार रुपए और अपना पासपोर्ट दिया था। इसके बाद छह महीने गुजर चुके हैं। आरोपियों ने उसके साथ विदेश भेजने के नाम पर धोखा किया है। जिसकी शिकायत सीकर पुलिस अधीक्षक को दी गई है। लेकिन, अभी तक कार्रवाई नहीं होने पर पीडि़त पक्ष को उसका रुपया मिला है और न ही उसका पासपोर्ट लौटाया गया है। इधर, कबूतरबाज उल्टा उसी को धमकियां दे रहे हैं।

Fraud On Then Name of Jobs : रोजगार के नाम पर बेरोजगारों युवाओं को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। विदेश में अच्छी नौकरी और मोटी तनख्वाह का ख्वाब दिखाकर कबूतरबाजों ने दर्जनभर युवाओं से लाखों रुपए ठग लिए हैं।

हज यात्रा के नाम पर भी लूट
इधर, सदर थाने में दर्ज मुकदमे में सबलपुरा के मुराद खां पर हज यात्रा में शामिल होने वालों की खिदमत करने की नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों रुपए ऐंठने के आरोप लग चुके हैं। जिसमें नागौर निवासी धन्नु खां की रिपोर्ट के अनुसार मुराद ने विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर कइयों से हजारों रुपए वसूल लिए हैं।

Home / Sikar / नौकरी के लिए गहने गिरवी रखे तो किसी ने ब्याज पर लिए रुपए, लेकिन जब सामने आई हकीकत तो उड़ गए होश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो