
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में मेघ मंगलवार रात को भी जमकर मेहरबान हुए। जो कहीं राहत तो कहीं आफत के रूप में बरसे। इस दौरान फतेहपुर में मूसलाधार बारिश हुई। जो सुबह तक 59 एमएम दर्ज हुई। भारी बारिश से कस्बा एक बार फिर टापू में तब्दील नजर आया। जहां हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा। जिसमें बस स्टैंड के पास स्कूल के बच्चों से भरी एक बस भी फंस गई। पानी के बीचों बीच बस बंद होने से उसमे सवार बच्चों में अफरा तफरी मच गई। बच्चे डर से जोर से चीखने- चिल्लाने भी लगे। बाद में एक ट्रेक्टर- ट्रोली की मदद से उन्हें बाहर निकालकर स्कूल पहुंचाया गया।
एक घंटे जमकर फिर धीरे धीरे बरसे बादल
सबसे ज्यादा बरसात वाले कस्बे फतेहपुर में बादल देर रात करीब तीन बजे बरसना शुरू हुए। जो करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश करते रहे। इसे बाद भी सुबह छह बजे तक बारिश रुक रुककर जारी रही। इससे छतरिया बस स्टैण्ड, आशाराम मंदिर, केके ट्रेवल्स की गली, सीकर रोड़, साईं बाजार, पुराना सिनेमा हॉल, मण्डावा अण्डरपास, नवलगढ़ अण्डरपास, बूबना स्कूल के पास, नादिनली प्रिंस की हवेली वाली गली सहित कई इलाकों में पानी भर गया। छतरिया बस स्टैण्ड, बावड़ी गेट सहित कई इलाकों में सैकड़ों दुकानों में पानी घुस गया। पानी भराव से कई इलाकों में व्यापार भी प्रभावित हुआ।
जिलेभर में बरसे मेघ
मंगलवार देर रात को बरसना शुरू हुए बादल आज अल सुबह तक जिले के कई इलाकों में बरसते रहे। सीकर मौसम केंद्र के अनुसार श्रीमाधोपुर, धोद पाटन व दांतारामगढ को छोड़ रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक पूरे जिले में बारिश हुई। जो फतेहपुर में 59 एमएम के अलावा लक्ष्मणगढ़ में 28, रामगढ़ शेखावाटी में 20, सीकर में सात तथा खंडेला में तीन एमएम दर्ज हुई।
24 घंटे बाद लौटेगी भारी बारिश
प्रदेश में 24 घंटे बाद भारी बारिश का दौर फिर लौटेगा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार इस दौरान गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के अलवर, झालावाड़, झुंझुनूं व सीकर में मेघ गर्जन के साथ भारी बरसात होने के आसार हैं। जबकि अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, जयपुर, करौली, कोटा, राजसमंद, टोंक तथा उदयपुर में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का दौर रुक रुककर पहले पखवाड़े यानी करीब 15 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है। फिलहाल चार अगस्त से लौटने वाली भारी बारिश एकबारगी तीन से चार दिन तक जारी रहेगी।
Published on:
03 Aug 2022 12:10 pm

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
